रूबेला के खिलाफ रैली निकली, स्कूली बच्चों को टीके लगाये गये
अमित श्रीवास्तव
मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। खुनियांव विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय -केवटहिया प्रथम व पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिश्रौलिया खालसा में शुक्रवार को एक अभियान के तहत खसरा और रूबैला का टीकाकरण 09 माह से 15 वर्ष के आयु तक के बच्चों को लगाया गया।जिसमें प्राथमिक विद्यालय केवटहिया प्रथम के कुल 120 छात्र -छात्राओं व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 56 छात्र छात्राओ को टीकाकरण ए. एन. एम. शिवांगी वर्मा व इंचार्ज प्रधानाध्यापक राकेश रोशन के देख रेख में लगाया गया।
उक्त टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के लोगों ने पूरे मनोयोग से अपने कर्तव्य के प्रति सजग देखे गये।परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों ने तो तख्ती व बैनर बनवाकर इस अभियान को सफल बनाने में पूरी ताकत झोंक दी।इस पर स्लोगन लिखा था कि संकल्प हमारा टूटा अगर एक भी बच्चा छूटा।
परिषदीय विद्यालयो के अध्यापको ने इस अभियान के तहत रैली निकालकर व डोर -टू डोर अभिभावकों व गांव के बच्चों से सम्पर्क कर अभियान को सफल बनाने में योगदान देने का कार्य किया।ए एन एम शिवांगी वर्मा ने बताया कि ये कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा महत्वपूर्ण योजना है, खसरा और रूबैला जैसा जान लेवा यह यह रोग संक्रामक रोग है, जो वायरस के द्वारा फैलता है !बीमारी बहुत ही घातक है, इसके समूल नाश करने के लिए अभियान चलाकर मुफ्त टीकाकरण कराया जा रहा है।
प्राथमिक विद्यालय -केवटहिया प्रथम व पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिश्रौलिया खालसा में टीकाकरण के दौरान ए़ .एऩ .एम -शिवांगी वर्मा, इंचार्ज प्रधानाध्यापक राकेश रोशन, परवेज़ अहमद,राम कैलाश यादव, आशीष वाजपेयी, सुनील कुमार ,सतीश कुमार,आगनवाड़़ी -शीला देवी, विन्ध्यवासिनी, आशा -प्रेम दुलारी, आरती देवी आदि भारी संख्या में अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे !