रुचिपरक शिक्षा कार्यकम में खेलों के माध्यम दी गई शैक्षणिक जानकारी
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। प्राथमिक विद्यालय तेतरी बाजार द्वितीय तथा प्राथमिक विद्यालय कृष्णा नगर विकासखंड नौगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर में मिलान फाउंडेशन के द्वारा रुचिपरक शिक्षा एवं गतिविधि आधारित सोशल एक्शन प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों के ज्ञान का अवलोकन किया गया, साथ ही विभिन्न खेलों के माध्यम से बच्चों की क्विज कराई गई|
इस अवसर आयोजित कार्यक्रम में जनपद के एसआरजी अपूर्व श्रीवास्तव ने विद्यालय में उपस्थित समस्त शिक्षिकाओं को स्कूल रेडिनेस, बाल वाटिका तथा चहक कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया और आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया। उन्होंने कहा कि 12 सप्ताह का कैलेंडर भेजा जा चुका है जिसके अनुसार ही 20 मई तक पठन-पाठन का कार्यक्रम संचालित किया जाना है। जिसका पूरा सदुपयोग किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती रीटा चौधरी मनीषा राजपूत किरण मिश्रा लक्ष्मी यादव सरिता गौतम सुनीता शुक्ला एवं प्रियंका यादव आदि शिक्षिका मौजूद रहे । कार्यक्रम में गर्ल आइकन समृद्धि व उनकी ग्रुप मेम्बर्स अवनी, प्राची, अंशु, अंजलि, शेफाली, शिखा, मानसी, निधि, आस्था, जाह्नवी, तपस्या, आयुषी, कामाख्या, मरियम, सिमरन, आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही साथ ही जनपद के एआरजी अपूर्व श्रीवास्तव ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया।