एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी के पुत्र रूद्रेश कुमार त्रिपाठी बने ड्रग इंस्पेक्टर, बधाईयों का तांता
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। उसका बाजार नगर पंचायत के वार्ड तेतरी खुर्द मथुरा नगर निवासी रूद्रेश कुमार त्रिपाठी का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अन्तर्गत औषधि निरीक्षक (ड्रग इंस्पेक्टर) के पद पर हुआ है। उनके चयन से क्षेत्र में जश्न का माहौल है।
गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी के पुत्र रूद्रेश त्रिपाठी वर्तमान मे एल्केम लेबोरेटरीज में कार्यरत है। रूद्रेश की प्राथमिक शिक्षा गाँव के परिषदीय विद्यालय से हुई है। हाईस्कूल कस्बे के बाबा हरिदास से तथा इन्टरमिडियट किसान इन्टर कालेज उसका बाजार से तथा फार्मेसी में स्नातक व परास्नातक उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ से किया है।
इन्होनें अपने सफलता का श्रेय माता-पिता एवं परिवार के सहयोग को देते हुए बताया कि अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्रप्ति के लिए कठिन परिश्रम किया जाए तो कोई भी लक्ष्य प्राप्त करना संभव है। उनकी सफलता पर क्षेत्र के लोगों का बधाई देने का सिलसिला जारी है।
इनके चयन होने पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत जायसवाल, रामायन मिश्र, धर्मेन्द्र पाण्डेय, विजेन्द्र पाण्डेय, चन्द्रभान त्रिपाठी, संजय गुप्त, श्रीराम मिश्र, अभय श्रीवास्तव, रूपेश सिंह, उमेश पांडेय, प्रदीप त्रिपाठी, रामेश्वर पाण्डेय, रामउजागिर पाण्डेय, रवि त्रिपाठी, रामनरायन त्रिपाठी आदि ने बधाई दी है।