जनता की समस्याओं को सुन तथा मौके पर जाकर निस्तारण करें कर्मी- डीएम दीपक मीणा
अमित श्रीवास्तव
मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। मिश्रौलिया थाने पर आयोजित समाधान दिवस में पहुँचे डीएम दीपक मीणा और एस पी डॉ. धर्मवीर सिंह ने थाने पर आने वाले फरियादियो की समस्याओ को सुना और उनके समाधान के लिए अधसीनसों को निस्तारण करने का निर्देश दिया है।
इस अवसार पर डी एम ने मीणा ने कहा कि थाने पर आने वाले हर फरियादियो की समस्याओ को सही ढंग से सुने इसके बाद मौके पर जाकर उसका सही निस्तारण करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। एस पी डॉ. धर्मवीर सिंह ने कहा कि राजस्व से जुड़े मामलो के निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर गावों में मौके पर जाएं और उसकी स्थिति को देखकर उसका निस्तारण करें।
यहाँ उपजिलाधिकारी इटवा त्रिभुवन कुमार पहले से ही मौजूद रहे और समाधान दिवस में आने वाले फरियादियो की फरियाद सुन रहे थे।इस थाने पर आयोजित समाधान दिवस में कुल6 मामले आये सभी मामले राजस्व से सम्बन्धित थे।जिसमे टीम बना दी गयी और दो बजे के मौके पर जाने का निर्देश दिया गया।इस दौरान थानाध्यक्ष अलोक कुमार श्रीवास्तव,पीआरओ एस पी अनिल शर्मा,चेतिया चौकी इन्चार्ज हरेन्दर राय सहित हल्का लेखपाल मौजूद रहे।