सपा शासन में सरकारी, वित्तीय सहायता प्राप्त शिक्षकों का बढ़ा था सम्मान – अवधेश कुमार
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी की सरकार में सरकारी एवं वित्तीय सहायता प्राप्त शिक्षकों के मान सम्मान बढ़ा था। इसके साथ ही हजारों की संख्या में स्कूलों को एड दे कर सहायता देने का काम किया था, मगबर अब उस प्रकिया को ठप कर दिया गया है।
यह बातें गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निव्राचन क्षेत्र के सपा के घोषित उम्मीदवार अवधेश कुमार यादव ने कहीं। वह शनिवार को सपा जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उप चुनाव में सपा को मिली सफलता से भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो गई है।
अवधेश कुमार यादव ने कहा कि जिन शिक्षकों की मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं हुआ है। उनका नाम 6 नवम्बर तक सपा जिला व विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारी शिक्षकों से मिलकर उनका नाम जुड़वाने काम पूर्ण करा लें। सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजय चौधरी व पूर्व विधायक लालजी यादव ने सपाईयों को निर्देश देते हुए कहा कि दिपावली के बाद अधिक से अधिक लोगों को मतदाता सूची नाम शामिल कराने के लिए जी-जान लगा दें।
बैठक में पूर्व विधायक विजय पासवान, निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष अनूप यादव, पूर्व नपाध्यक्ष जमील सिद्दीकी समेत चंद्र मणि यादव, विजय यादव, सोनू यादव, बलई जायसवाल, सुभांगी भारत, उदयभान तिवारी, कृष्ण नाथ यादव, हारुन, डाक्टर धीरेन्द्र यादव, चंद्रजीत यादव, कलाम सिद्दीकी, पप्पू जायसवाल आदि मौजूद रहे।