समाजिक बराबरी व समता मूलक समाज के पक्षधर थे डा. लोहिया- लालजी यादव
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया की 111 वी जयंती शहीद दिवस के रूप में मनाई गई। सपा के के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष लालजी यादव जी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शहीद दिवस के अवसर पर भगत सिंह सुखदेव राजगुरु को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन अमर शहीदों को याद किया गया l
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लालजी यादव ने लोहिया जी के जीवन और उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉक्टर लोहिया जीके विचार और सिद्धांत आज भी हमारे बीच में प्रासंगिक है लोहिया जी के सिद्धांतों पर चलकर के ही हम एक अच्छे समाज की संरचना कर देश को विकास के पथ पर आगे ले जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर लोहिया पूंजीवादी व्यवस्था के खिलाफ थे। वे जाति प्रथा तथा गैरबराबरी को मिटाकर समतामूलक समाज की स्थापना के पक्षधर थे। वह समाज के दबे कुचले और निरीह लोगों को विशेष अवसर देकर उनके जीवन स्तर को ऊपर उठा कर उन्हें बराबरी पर लाना चाहते थे। डॉक्टर लोहिया जी सप्तक्रांति की बात करते थे तथा देश में चौखंभा राज की स्थापना की वकालत करते थे। जिससे समाज के दबे कुचले गरीब मजदूर किसान नौजवान सभी लोगों को न्याय मिल सके l
विचार गोष्ठी को रामकुमार यादव उर्फ चिनकू यादव, वीरेंद्र तिवारी, सरफराज भरमर, इंद्रासना त्रिपाठी, तौलेश्वर निषाद, मोहम्मद इदरीश पटवारी, श्रीमती चमन आरा राइनी, अब्दुल कलाम सिद्दीकी, अंबिकेश श्रीवास्तव, खुर्शीद अहमद आदि लोगों ने संबोधित किया तथा कार्यक्रम में गरीबदास गौतम चंद्रजीत यादव शाहजहां उपेंद्र प्रताप सिंह अमित यादव संजय यादव कन्हैया प्रसाद कनौजिया आदि समाजवादी नेता मौजूद रहे l कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव कमरुज्जमा खान ने किया l