समेकित शिक्षा के लिए मास्टर ट्रेनर्स हुए प्रशिक्षित
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। समेकित शिक्षा अंतर्गत को-लोकेटेड आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षित हुए। यही मास्टर ट्रेनर्स सभी बीआरसी पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समेकित शिक्षा के प्रति प्रशिक्षित करेंगे।
पीएम श्री विद्यालय अशोकनगर बांसी में शनिवार को संपन्न तीन दिवसीय प्रशिक्षण में जिला समन्वयक करूणापति त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक विकास खंड से दो-दो विशेष शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस योग्य बनाना है कि वे बच्चों की प्रारंभिक अवस्था में ही उनकी विशिष्ट आवश्यकताओं या बाधाओं की पहचान कर सकें। इससे समय रहते उपचार संभव हो सकेगा और बच्चों के विकास की गति तेज होगी।
प्रशिक्षक अवनीश कुमार त्रिपाठी और गणेश गौड़ ने बताया कि प्रारंभिक अवस्था में स्क्रीनिंग और उपचार से बच्चों की पढ़ने-लिखने और गणितीय संक्रियाओं को समझने की क्षमता में तेजी से सुधार होता है। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की नियमित स्क्रीनिंग और पहचान से भविष्य में एक समावेशी समाज के निर्माण की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए जा सकेंगे।





