डा. भास्कर शर्मा भारत गौरव सम्मान 2016 से सम्मानित, बधाईयों तांता
इटवा, सिद्धार्थनगर। युवाओं के लिये उदाहरण बन चुके व देश एवं विदेश के कई पुरस्कारों से सम्मानित किये जा चुके क्षेत्र के प्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डा0 भास्कर शर्मा को विगत 20 फरवरी को भागलपुर में भारत गौरव सम्मान से नवाजा गया।
इसके अलावा खुनियांव विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुड़िला नानकार के प्रधानाध्यापक हरीराम विश्वकर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये विगत 20 फरवरी को विद्यावचस्पति (पी0एच0डी0 के समकक्ष) मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।
डा. भास्कर शर्मा को उक्त सम्मान विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर के कुलाधिपति डा. सुमन भाई, कुलपति डा. तेजनरायण कुशवाहा और कुलसचिव डा. देवेन्द्र नाथ शाह द्वारा दिया गया। डा. भास्कर शर्मा को यह सम्मान चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व सामाजिक सेवा में बेहतर योगदान देने के लिये दिया गया है।
डा. भास्कर व हरीराम विश्वकर्मा को सम्मानित किये जाने पर, शशिरंजन शाखा प्रबन्धक सिंडीकेट बैंक इटवा, सहायक प्रबन्धक मनोज शाहू, हरिहर सिंह पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती राजमती देवी इंटर कालेज खुनियांव, राष्ट्रपति पुरष्कार प्राप्त शिक्षाविद् अष्टभुजा पांडेय, वरिष्ठ समन्वयक राम विलास यादव, बार एशोशिएशन अध्यक्ष मलिक इकबाल युसुफ ने मुबारकबाद दिया है।
डा. अनिल कुमार गुप्ता, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षाविद् हरीराम विश्वकर्मा, डा. निसार अहमद खाँ संरक्षक शर्मा चेरीटेवल एंड बेलफेयर ट्रस्ट इटवा, कृष्ण लाल यादव, डा. अहमद इटवा बाजार, डा. गुलाब सिंह, डा. मनोज शर्मा, मास्टर शुसील कुमार, डा. चन्देश्वर यादव, राम सुभग उपाध्याय, बिलाल अहमद, साकिम हुसैन प्रबन्धक साइबर कैफे डुमरियागंज, सन्तोष कुमार मौर्य, महेश मौर्य आदि ने भी बधाई दी है।