संचारी रोग नियंत्रण के तहत ग्रा पंचायत स्तर पर होगी फागिंग
निजाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। ।शोहरतगढ़ तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियन्त्रण कार्यक्रम के तहत टास्क फोर्स की आवश्यक बैठक का आयोजन शुक्रवार को हुआ।जिसमें कार्यक्रम की कार्ययोजना के बारे में चर्चा की गयी। इस दौरान यह निश्चित हुआ कि क्षेत्र में फागिंग की व्यवस्था पंचायत स्तर पर की जायेगी। फागिंग के लिए दवा की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के द्वारा होगी।
एसडीएम अनिल कुमार ने कहा कि संचारी रोग नियन्त्रण कार्यक्रम की जागरुकता के लिए शिक्षा विभाग के सौजन्य से प्रधान,पंचायत सदस्य,अध्यापक व संभ्रान्त व्यक्तियों की उपस्थिति में जागरुकता रैली निकाली जाये।इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशा पहली जुलाई से 31 जुलाई तक पूरे माह गांवों में घर-घर जाकर लोगों को इसके बारे में जानकारी देंगी।पंचायत स्तर पर गांव व नालियों की साफ-सफाई,जलजमाव को खत्म करने व दवाओं के छिड़काव को सुनिश्चित किया जाये।इस दौरान डा.प्रवीण सिंह,गंगाधर द्विवेदी,भुवनेश्वर शर्मा,भालजी शर्मा,सूर्यनारायण मिश्र,रामशंकर, अनिल कुमार आदि कर्मचारी मौजूद थे।