ब्लाक संसाधन केंद्र बांसी में दिव्यांग बच्चों के बीच सांसद पाल ने वितरण किया उपकरण

December 6, 2025 4:33 PM0 commentsViews: 109
Share news

अजीत सिंह 

बांसी सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षा विभाग समेकित शिक्षा द्वारा आयोजित विशिष्ट उपकरण वितरण कार्यक्रम 2025 का आयोजन ब्लाक संसाधन केंद्र बांसी परिसर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने 336 दिव्यांग बच्चों में ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, ब्रेल किट, सीपी चेयर, कान की मशीन आदि का वितरण किया। जरुरत के उपकरण मिलने पर दिव्यांग बच्चे खुश नजर आए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। दिव्यांग बच्चों के लिए कई तरह की सुविधाएं भी सरकार दे रही है। सरकार बच्चों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सरकार दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए लगातार ट्राई साइकिलें व अन्य सहायक उपकरण प्रदान कर रही। सरकार ने तमाम योजनाएं संचालित कर रखी है जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह डीआईओएस अरुण कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी बांसी नीरज सिंह, सदर महेंद्र प्रसाद, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा करुणा पति त्रिपाठी, भाजपा नेता दुर्गा राय, राजेन्द्र पाण्डेय, अनुपमा सिंह दूबे, राम किंकर मिश्रा, अनूप शुक्ल, प्रदीप चौरसिया, अमरेन्द्र पाल, राजेन्द्र तिवारी, घनश्याम जयसवाल, भवानी सिंह, मनीष श्रीवास्तव सहित तमाम बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply