सांसद जगदम्बिका पाल ने दुभरा में बांटे कम्बल, कहा हर पीड़ित की होगी मदद

December 30, 2025 7:00 PM0 commentsViews: 36
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। जनपद के 38वें स्थापना दिवस और ठंड के दृष्टिगत 29 दिसंबर को बांसी विधानसभा क्षेत्र के दुभरा गांव में सेवा और संवेदना का अनुपम दृश्य देखने को मिला, जब सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए। इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा वातावरण जनकल्याण की भावना से ओतप्रोत हो गया।

कम्बल वितरण के दौरान सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा सांसद का असली धर्म केवल संसद में बैठना नहीं, बल्कि गांव-गांव जाकर जनता की पीड़ा को समझना और उसे संसद के पटल पर उठाना है। आपके हर दुख-दर्द को मैं लोकसभा तक पहुंचाता हूं और समाधान के लिए निरंतर प्रयास करता हूं। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में गरीब, बुजुर्ग और असहाय लोगों को कम्बल देना मात्र एक योजना नहीं, बल्कि मानवीय दायित्व है। आज जब सिद्धार्थनगर अपना स्थापना दिवस मना रहा है, उसी पावन अवसर पर जरूरतमंदों की सेवा करना मेरे लिए गर्व की बात है।

29 दिसंबर 1988 को जिला अस्तित्व में आया था और आज उसी ऐतिहासिक दिन पर सेवा का यह कार्य जिले की आत्मा को दर्शाता है। सांसद ने कहा कि स्थापना दिवस जिले के विकास, एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। हमारा संकल्प है कि सिद्धार्थनगर का हर गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़े और कोई भी परिवार ठंड, भूख या पीड़ा से वंचित न रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान लालेन्द्र चौधरी ने की और संयोजन मनीष श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बांसी निखिल चक्रवर्ती, नायब तहसीलदार चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, लेखपाल अमित चौधरी, वरिष्ठ समाजसेवी सचिदानंद पाण्डेय सहित अनेक गणमान्य नागरिक मंच पर उपस्थित रहे। सांसद ने श्री पाण्डेय को दूरसंचार विभाग का सलाहकार बनाए जाने पर सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में प्रिंस पाल, राजेन्द्र त्रिपाठी, रामरक्षा विश्वकर्मा, उमेश पाण्डेय, रामकिंकर मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, रामकेश गौड़, रामबेलास गौतम, शिशिर शुक्ला, राजीव (प्रधान प्रतिनिधि), हेमन्त कुमार शुक्ला, दिनेश चौधरी, दिनेश यादव, सतीश, शिवचरन, लेखपाल अमित चौधरी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply