सरकार की किसान विरोधी नीतियों को जनता के बीच रख सपाइयों ने बजाया चेतना का बिगुल
निजाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के भारत नेपाल सीमावर्ती गांव भदावँ तथा करमा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व वरिष्ठ सपा नेता मोहम्मद जमील सिद्दीकी ने समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम के तहत सातवें दिन किसानों के बीच चौपाल लगा कर समस्याओं को सुनने के साथ वर्तमान सरकार की किसान विरोधी नीतियों व काला कानून के बारे में भी जानकारी दी।
किसान घेरा चौपाल कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद जमील सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लाया गया काला कानून किसानों को बर्बाद करने वाला कानून है। कानून के विरोध में आज पूरे देश का किसान आंदोलित है। लेकिन सरकार किसानों की जायज मांगों को मानने तक को तैयार नहीं है।
सपा नेता चिंकू यादव ने भाजपा राज में किसानों के साथ हो रहे अन्याय के प्रति लोगों को जागरूक कर जनविरोधी, गरीब विरोधी व किसान विरोधी भाजपा सरकार को जवाब देने की अपील किया। चौपाल कार्यक्रम में योगेंद्र यादव, जिला पंचयात अध्यक्ष गरीब दास, विधानसभा अध्यक्ष हरी राम यादव जी, संजीव जायसवाल, रिज़वान, शहज़ाद, बब्लू सिंह, कमल किशोर दिवाकर पांडे, मोहम्मद शहजाद सिद्दीकी, छात्र संघ उपाध्यक्ष राहुल यादव आदि लोग मौजूद रहे।