मुम्बई के सपा सम्मेलन में पार्टी को मजबूत करने का आह्वान, सिद्धार्थनगर से पहुंचे सपाई
मुम्बई में यूपी वालों की दुर्दशा की अकेली जिम्मेदार काग्रेस- अबू आसिम आजमी
अनीस मलिक
मुम्बई। समाजवादी पार्टी मुबई में जनधार बढ़ाने के लिए निरंतर कोशिशें कर रही है। इसी क्रम में पार्टी ने महानगर के गोवंडी में उत्तर भारतीय सम्मेलन का आयोजन किया तथा जनता को समझाया कि उन्हें समाजवादी पार्टी के साथ क्यों जुड़ना चाहिए। सम्मेलन में इस पर भी बल दिया गया कि उन्हें कांग्रेस के साथ क्यों नहीं खड़े होना चाहिए। गोवंडी में आयोजित विशाल सम्मेलन में पूर्वी यूपी के लोगों की भी भीड़ उपस्थित थी।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबूआसिम आजमी ने कहा कि हिंदी भार सभी लोगों को अपना नाम वोट लिस्ट में डलवा लेना चाहिए। इससे उनकी राजजीतिक ताकत बढ़ेगी। सके अलावा भी अन्य लाभ मिलेंगे। लेकिन राजनीतिक ताकत सर्वाधिक लाभकारी है।
अबू आसिम आजमी ने महाराष्ट्र की में यूपी वालों की राजनीतिक स्थित पर अफससोस करते हुए कहा कि वहां से रोजगार के सिलसिले में आने वाले लोग कांग्रेस के विरोधी है। चुनावों के समय समाजवादी पार्टी को वोट करते हैं, मगर दुख की बात है कि मुम्बई आते ही वह कांग्रेसी बन जाते हैं। जबकि मुम्बई में उत्तर भारतीयों के सताए जाने की जिम्मदार एक मात्र कांग्रेस है।
उन्होंने कहा कि जब अखिलेश यादव और पार्टी के अबू आसिम जैसे कद्दावर नेता आपकी हर मुमकिन मदद के लिए खड़े हैं तो आपको कांगेस को वोट देने की क्या जरूरत है। क्या आपको मालूम नहीं कि जब जब आपका मुम्बई में उत्पीड़न हुआ, कांग्रेस हमेशा चुप रही। इसी के राज में दंगों में सर्वाधिक यूपी के लोग मारे व उजाड़े गये।
इस अवसर पर सिद्धार्थनगर से सम्मेलन में भाग लेने गये सपा नेता चिनकू यादव ने कहा समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम साहब और हम सबके नेता अखिलेश यादव जी आपसे कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं। आप सब यूपी की तरह समाजवादी पार्टी से जुड़ कर अपनी हिफाजत करें व विकास को मजबूत करें।
सम्मेलन में लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश महासचिव खुर्शीद खान ने भी कहा कि मुम्बई में अबू आसिम साहब ह हिंदीभाषी की आवाज है। उन्हें मजूबत कर सपा को मजूबत बनाना वक्त की जरूरत है। सम्मेलन में यूपी खास कर गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर आदि जिलों के सपा नेता अतीकुर्रहमान, जहीर खान, अबु बकर, अनीस मालिक, जावेद अहमद, शकील अहमद, एश मोहम्मद मनिहार, हक़ीक़उद्दीन सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओ की उपस्थिति रहीं।