किसानों से खेती का मालिकाना हक छीनने पर तुली भाजपा सरकाऱ- हरिराम यादव
निजाम अंसारी
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर वरिष्ठ सपा नेता मोहम्मद जमील सिद्दीकी की टीम के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम के तहत शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अटकोनिया गांव में किसानों के बीच चौपाल लगाई,जिसमें भाजपा पर किसानों खेती से मालिकाना हक छीनने की कोशिश का आरोप लगाया गया।
किसान घेरा के अंतर्गत चौपाल में वरिष्ठ सपा नेता हरिराम यादव ने कहा कि भाजपा राज में किसानों के साथ हो रहे अन्याय पर बात की और समाजवादी सरकार की उपलब्धियां बताई। समाजवादी सरकार ने जहां मुफ्त सिंचाई, फसल बीमा, पेंशन, समय से खाद, बीज की उपलब्धता, कामधेनु योजना, मण्डी स्थापना के द्वारा किसानों को खुशहाल बनाने का प्रयास किया था वहीं भाजपा सरकार ने किसानों से खेती का स्वामित्व छीनकर कारपोरेट को सौंपने, मण्डी समाप्ति के साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को नकार कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का काम किया है।
किसान चौपाल कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरी राम यादव, हैदर अली, सौकत अली, उमेश यादव, बरसाती चौहान, वीरेन्द्र, पासवान, फते मोहम्मद, अली हुसैन, सैयद कुतुब, जमाल अहमद, बबलू सिंह, आमिर अली आदि मौजूद रहे।