पूरी खामोशी के साथ जरूरतमंद लोगों की मदद में जुटे हुए हैं अमित दुबे
आरिफ मक़सूद
इटवा, सिद्धार्थनगर । देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. जनता को कोरोना से बचाने के लिए देश में काफी समय तक लाकडाउन लगा रहा । जिसकी सबसे ज्यादा मार गरीब तबके के लोगों पर पड़ी है। कई परिवार ऐसे हैं, जिन्हें दिन में दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो रही। मुश्किल की इस घड़ी में कई लोग गरीबों के लिए फरिश्ते बनकर सामने आए हैं, उन्हीं में इटवा विधानसभा के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित दुबे भी शामिल हैं, जो लाकडाउन के बाद भी गरीबों के बीच जाकर जरूरी सामान बांट रहे हैं ।
बताया जाता है कि वह सुबह गरीबों की जरूरत का सामानों का थैला लेकर जरूरत मंद गांवों में चले जाते हैं तथा गांव में जो गरीब दिखता है, अपने सामान बड़ी खामोयी से उनमें वितरित कर देते हैं। इस प्रकार उन्होंने अब तक इटवा नगर पंचायत क्षेत्र के पिपरा पठान, गनवरिया, मस्जिदिया , पहारापुर आदि गावों में जाकर सैकड़ों लोगों की मदद की है ।