जनपद को सूखाग्रस्त घोषित नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन करेगी सपा
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर- जिले में अकाल की स्थिति आने वाली है। इसी बीच बिजली के दाम भी बढ़ा दिया गया। साकार द्धारा जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया गया जाए। इसके साथ ही बिजली बिल के बढ़े दर को प्रदेश सरकार तत्काल वापस करें। वरना समाजवादी पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
यह बातें समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने कहीं। वह शनिवार को पार्टी के जिला कार्यालय पर मासिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले एक माह से जिले में बारिश नहीं हो रही है। जिसके कारण किसानों की धान की खड़ी फसल बर्बाद हो रही है। किसान अपनी जमा पूंजी को धान की उफसल में लगा चुका है। बावजूद इसके सरकार किसानों की सुधि नहीं ले रही है। बलिक उसने घरेलू बिजली के दर में इजाफा कर गरीबों, किसानों को दोहरा झटका दिया।
इस अवसर पर सपा के जिला उपाध्यक्ष अनूप यादव व वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नये मतदाताओं के नाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो की नामावली में पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 सितंबर से 30 सितंबर 2019 तक चलेगा। नेता द्धय ने कहा कि समस्त बूथ प्रभारी अपने बीएलओ से मिलब कर सूची में नये मतदाताओं का नाम जरुर जुड़वाए।
बैठक में पूर्व विधायक विजय पासवान, सयुस के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष कमाल अहमद खान, पिछड़ा वर्ग के पूर्व प्रदेश सचिव चंद्रमणि यादव के अलावा विजय यादव, समीम अहमद, जोखन चौधरी, सोनू यादव, कमरूजमा खान, हरिनारायण यादव, बालकृष्ण जायसवाल, तेज सिंह, चंद्रजीत जायसवाल, कृष्ण नाथ यादव, अंबिकेश श्रीवास्तव, डाक्टर धीरेन्द्र यादव, पप्पू जायसवाल, कलाम सिद्दीकी, चंद्रजीत जायसवाल, सतीश चौधरी, रोहित श्रीवास्तव, कृष्णा नन्दन यादव, बीके, टिंटू सिंह, संजय, अजहरुद्दीन खान, नागेन्द्र, आशीष, दीपक, रविन्द्र आदि मौजूद रहे।