20 को सपा छोड़ बसपा में शामिल होंगे सैकड़ों कार्यकर्ता, विशाल कार्यक्रम की तैयारी

November 17, 2016 2:22 PM0 commentsViews: 1318
Share news

नजीर मलिक

 

sapa1

इटवा । इटवा विधानसभा क्षेत्र के बेलवा चौराहे पर अगामी 20 नवम्बर को होने वाली विशाल जनसभा में पूर्व जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान नजरे आलम की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ता सपा छोड़ बसपा में शामिल होंगे। बताते चलें कि नजरे आलम  इटवा विधानसभा से सपा के वरिष्ठ नेताओं मे गिने जाते हैं। ओर इटवा विधानसभा के पूर्वी छोर में उनकी एक अच्छी पकड़ मानी जाती है।

कपिलवस्तु पोस्ट से बात करते हुये उन्होंने कहा कि बहन मायावती के सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति से ही प्रदेश और आम आदमी का भला होना है। हमें उनकी इस आशा को हकीकत में बदलना है। इसलिए मै और मेरे हजारों कार्यकर्ता 20 नवम्बर को बेलवा चौराहे पर विशाल जनसभा के दौरान बसपा में शामिल होकर आने वाले 2017 के चुनाव में मायावती के हाथों को मजबूत करना है।

और सपाई भी हैं बसपा के संपर्क में

इटवा विधानसभा से बसपा के घोषित प्रत्याशी अरशद खुर्शीद  का कहना है कि अभी बड़ी तादाद में सपा, भाजपा व अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता हमारे साथ जुड़ने वाले हैं। सपा सरकार ने भी नरेंद्र मोदी की तरह जनता को दिन में सपने दिखाए हैं। विकास के नाम पर प्रदेश का विनाश कर दिया। लूट, डकैती, अपहरण, बलात्कार, चोरी और पुलिस की गुंडई से जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थनगर की पांचों सीटों पर बसपा का परचम फहरेगा। वहीं सपा छोड़ बसपा में शामिल होने वाले नजरे आलम प्रधान का कहना है कि ये तो सिर्फ शुरुआत है तरकस से तीर निकलना अभी बाकी है।

Leave a Reply