सौभाग्य योजना के तहत बिजली बिल हजारों में आने से जनता भारी मुसीबत में- खजांची भैया
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। स्थानीय तहसील क्षेत्र में गरीबों के घर में मुफ्त बिजली कनेक्शन दने की योजना अब उन्हीं गरीबों के लिए अभिशाप बन गई है। जिन गरीबों के पास कनेशन लगवाने के लिए हजार दो हजार के लाले पड़े हुए थे, उन्हीं घरों में 10 से 15 हजार रुपये का एक मुश्त बिजली बिल आ जाना अब मुसीबत बन गया है।
उदाहरण के लिए शोहरतगढ़ तहसील से परसिया पावरहाउस से जुड़ी उपभेक्ता चांदनी पत्नी सोबरे ने वर्ष 2016-17 में सौभग्य योजना के तहत कनेक्शन लिया था। अभीदोसाल बाद हाल में उसका बिल 16 हजार रुपये का आया। इसी प्रकार रामहारखु पुत्र गौकरण जब से कनेक्सन हुवा है बिजली का मीटर चला ही नहीं आज बिल 22301 रूपये हो गया है । सभी लोग मोहनकोला गांव के निवासी हैं।कमल देवी पत्नी रामकेवल 8222 , बिंद्रावती पत्नी बिंद कुमार 8517, चिंकी पत्नी बासदेव 8385 रुपये आने से लोग मुश्किल में है।
इन लोगों में कुछ के बिली के मीटर लगा दिए गये तो कुछ के नहीं लगे। मगर बिल दो साल बाद आया। जब लोगों के हाथ पहली बार बिल मिली तो लोग चौंक पड़े। सुंदरी का कहना है कि हमारे पास तो कनेक्शन लेने के पैसे नहीं होते थे। अब 20 हजार का बिल कैसे अदा किया जाये। बिदावती कहती है कि सरकार को सोचना चाहिए कि उनके पास एक मश्त बड़ी धनराशि ही होती तो मुफ्त कनेक्शन के लिए सरकारी योजनाओं की भला प्रतीक्षा ही क्यों करते।
खैर पहली बार बिल वितरण के साथ पावर हाउस पर हजारों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। लोग इस व्यवस्था से अवाक हैं। जनता की इस तकलीफ को देखते हुए जिला पंचायत प्रत्याशी खजांची उर्फ नसीर अहमद ने जिले के आला अधिकारियों से अपील की है उनके क्षेत्र के धनौरा एसएसबी कैम्प चौराहा, मोहनकोला, कोटिया आदि प्रमुख चौराहों पर कैम्प लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए जिससे आम जनता को लाभ मिल सके ।