जागरूक करने के लिए स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई
अमित श्रीवास्तव
मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। बांसी तहसील के प्राथमिक विद्यालय अशोगवा में सोमवार को स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकली गयी। अभियान के तहत बच्चों ने स्कूल के प्रभाव क्षेत्र के इलाके में रैली निकाला। इस दौरान विद्यालय के बच्चे हाथो में सब पढ़े सब बढ़े के स्लोगन लिखे बैनर लेकर लोगो को जागरूक करते दिखे। विद्यालय परिसर से स्कूल चलो रैली निकलकर गाँव में घूमकर लोगो को जागरूक किया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम ने कहा कि लोगो को अपने बच्चो को पढ़ने के लिए विद्यालयों में भेजना चाहिए।सरकार लोगो को शिक्षित करने के लिए छात्र छात्राओ को स्कूली ड्रेस,जूता मोजा और दोपहर का भोजन भी दे रही है।ऐसा सिर्फ इसलिए किया जा है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग शिक्षा ग्रहण करे।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगो को शिक्षा ग्रहण करना चाहिए और सभी अभिभावको को अपने बच्चों और बच्चियों का नामांकन करा कर नियमित विद्यालय भेजना चाहिए।
इस दौरान गांव की ग्राम प्रधान राजमती,विद्यालय की सहायक अध्यापिका शबनम यादव और मेघा नैन, सुनीता देवी, सहित प्रबंध समिति के अध्यक्ष मोहन लाल,महेश्वर प्रसाद, पाँचू आदि लोग मौजूद रहे।