एसडीएम इटवा ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित चिकित्सकों का वेतन रोका
मेराज़ मुस्तफा
इटवा, सिद्धार्थनगर। उप जिलाधिकारी इटवा त्रिभुवन कुमार का निरीक्षण अभियान एक बार फिर जोरों पर है। इटवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण में दो महिला चिकित्सक डॉ. मधुप्रिया एवं शीलम यादव अनुपस्थित मिली।
जिस पर उप जिलाधिकारी त्रिभुवन कुमार ने दोनों के वेतन रोकने की कार्यवाही करने के बाद गर्भवती महिलाओं के लिए प्रथम तल पर बने वाह्य रोगी विभाग को भू-तल पर हस्तांतरित करने के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वी. के. वैद्य को दिया ।
गर्भवती महिलाओं के लिए भू-तल पर हस्तांतरित होगा वाह्य रोगी कक्ष
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी त्रिभुवन कुमार ने प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वी. के. वैद्य को निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओं के लिए भू-तल पर मानक के अनुरूप व नियमानुसार वाह्य रोगी कक्ष बनाया जाए ताकि समय से उक्त सूचना जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित की जा सके ।