एसडीएम ने किया बूथों की मौके पर जांच और दिया जरूरी निर्देश
अमित श्रीवास्तव
मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। उपजिलाधिकारी इटवा त्रिभुवन कुमार ने विधानसभा इटवा के 46 बूथो का निरीक्षण किया।बताते चलें कि विधानसभा इटवा अंतर्गत कुल 403 बूथ है तथा 304 केंद्र है जिसमें 37 बूथ क्रिटिकल है और 3 वल्नरेबुल हैं।जो करही खास ,भावपुर पांडे व बढ़या है। 46 बूथो का निरीक्षण उपजिलाधिकारी ने अपनी टीम के साथ किया।निरीक्षण के दौरान जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया की बूथ पर पेयजल शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ले
उपजिलाधिकारी ने बताया कि इस बार मतदान बूथो पर वालंटियर भी नियुक्त है जो 14 से 17 वर्ष का निष्पक्ष बालक है। यह वालंटियर बूथ पर लाइन लगवायेगे तथा गांव से दिव्यांगों को लाने में सहयोग करेगे।आंगनवाड़ी कार्यकर्ती मतदाताओं के बच्चों को खिलौना आदि उपलब्ध कराते हुए सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। आशा बूथो पर मेडिकल किट अर्थात प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।
उन्होंने बताया कि बीएलओ हेल्प डेस्क का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जो मतदाताओं को क्रमांक एवं मतदाता पर्ची संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। उपजिलाधिकारी के साथ तहसीलदार राजेश अग्रवाल, सुनील श्रीवास्तव, मुस्तफा हुसेन खां, मेराज़ मुस्तफा, अब्दुर्रहमान आदि लोग मौजूद रहे