सिद्धार्थनगर पुलिस: पांच परिवारों की जिंदगी बचाने के बाद दो मोटर सायकिल बरामद की और वसूले कई हजार नगदी

July 1, 2019 4:44 PM0 commentsViews: 657
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जनपद की पुलिस टीम ने पांच परिवारों को बिखरने से बचाने के अलावा 55 वाहनों से 18500 रू. नगद वसूल किया है। यही नही पुलिस कर्मियों ने कई थानों के वांछित आधा दर्जन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है। जिले के एसपी डा. घर्मवीर सिंह की अगुवाई में किए गए उक्त कार्रवाई से अपराधियों में जहां बेचैनी है वहीं जिले की जनता राहत की सांस ले रही है। इसके अलावा एसपी ने पैरोकारों की एक बैठक कर उन्हें तेजी से अपने कार्यों को अंजाम देने के बेहतर गुण भी सिखाए।

अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जिले की पुलिस सभी थाना क्षेत्रों में वाहन/अवैध शराब/ संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग का संघन अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा एम. वी. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 55 वाहनों से 18500/ रु. नगद समन शुल्क वसूल किया गया व अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

थाना डुमरियागंज पुलिस द्वारा मु. अ. सं. 119/19 धारा 307, 323, 504 व बढोत्तरी धारा 302 भादवि का वांछित अभियुक्त पप्पू पुत्र रामसवारे साकिन जयतापुर को गिरफ्तार किया गया। थाना व जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु. अ. सं. 175/19 धारा 354 क भादवि का वांछित अभियुक्त आशीष जायसवाल पुत्र ताराचन्द्र साकिन रामनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। थाना बांसी पुलिस द्वारा मु. अ. सं. 154/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियुक्त चिनगुद पुत्र रामललित साकिन पिपरहिया के कब्जे से 15 शीशी देशी शराब थाना बांसी पुलिस द्वारा मु. अ. सं. 155/19 धारा 60 क आबकारी अधिनियम का अभियुक्त सत्यवान पुत्र इनता साकिन खरिका खास के कब्जे से 15 शीशी देशी शराब बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।

नई किरण योजना के तहत बचाया पांच परिवार

सिद्धाथनगर पुलिस द्वारा रविवार को महिला थाना पर नई-किरण का आयोजन कर 05 परिवारों को बिखरने से बचाया गया। पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह के निर्देश महिला थाना सिद्धार्थनगर पर नई किरण का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कुल 17 पत्रावलियां विचारार्थ प्रस्तुत हुई। जिसमें से 09 पत्रावलियों में दोनों पक्ष उपस्थित हुये। परामर्शन के बाद 05 पत्रावली का सफल निस्तारण संभव हो सका ।

परामर्शन में मुख्य परामर्शदाता चन्द प्रकाश श्रीवास्तव व शिवाकान्त मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा। निस्तारण में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक पूनम यादव, उ. नि. पूनम मौर्या, महिला आरक्षी कंचन सिंह, महिला आरक्षी सबिता सिंह, महिला साधना यादव, महिला आरक्षी संगीता सिंह का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

निस्तारित पांच परिवारें का विवरण

नीलम पत्नी सुरेन्द्र साकिन महदेवा लाला थाना व जनपद सिद्धार्थनगर, हसीना पत्नी मो. अमीर साकिन नगवा थाना उसका बाजार, अफसाना खातून पत्नी बजहुद्दीन साकिन सुल्तानपुर थाना व जनपद सिद्धार्थनगर, प्रतिमा पत्नी जयप्रकाश साकिन कोड़रा थाना व जनपद सिद्धार्थनगर, तसलीम कौशर पत्नी आमीर खाँ साकिन भावपुर गुलरी थाना ढ़ेबरूआ है।

थाना मिश्रोलिया द्वारा चोरी की दो मोटरसाइकिल व चेतिया में चोरी का माल बरामद, तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

जिले में नकबजनी व वाहन चोरी के अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डा. धर्मवीर सिंह द्वारा व अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्षों को अपने-अपने थानाक्षेत्रों में अपराध नियंत्रण व चोरी के मुकदमों के अनावरण करने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया था । जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी इटवा श्रीयश त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष मिश्रौलिया आलोक कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी चेतिया हरेंद्र नाथ राय द्वारा अपने हमराहीयान टीम के साथ चोरी किये गए स्प्लेंडर के सुरागरशी में लगे थे।

वहां पहुंचकर चोरी की गई गाड़ी के संबंध में वार्ता कर रहे थे मुखबिर की सूचना पर चोरी के मोटरसाइकिल को चोर मोटरसाइकिल को कनकटी बनकटा के रास्ते नेपाल बेचने ले जा रहे हैं गाढ़ा बन्दी कर चेकिंग शुरू किया गया तभी दो मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति व्यक्ति को आते देख रोकने का प्रयास किया गया पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये घेर कर पकड़ लिया गया, पकड़े गए व्यक्तियों से गाड़ी का कागजात मांगा गया तो उनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किया जा सका, सख्ती से पूछताछ पर बताएं साहब यह गाड़ी वही है जो 26 जून को चेतिया कस्बे से चोरी किए थे तथा नेपाल बेचने के फिराक में जा रहे थे।

पकड़े गए स्प्लेंडर गाड़ी के आगे पीछे नंबर नहीं लगा तथा चालक ने अपना नाम संतोष दूबे पुत्र राजेंद्र दूबे साकिन चेतिया थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राजेश यादव पुत्र राम चरण बताया। दूसरी गाड़ी प्लैटिना जिसका नंबर DL 8 S AK 7848 के चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम उस्मान पुत्र जिन्ना निवासी बयारी थाना इटवा बताया। पकड़े गए व्यक्तियों ने दोनों गाड़ी चोरी का होना बताया तथा बताया की अलग-अलग जगहों से चोरी कर जीविका चलाते हैं तथा शाम को नशा करते हैं अभियुक्तों ने यह भी बताया की चेतिया में हुई एक और चोरी भी हम ही लोग किए थे।

पूछताछ से मुकदमा अपराध संख्या 68/19 धारा 457, 380 भादवि का माल व मुकदमा अपराध संख्या 79/2019 धारा 379 भादवि से संबंधित मोटरसाइकिल बरामद हुआ । एक अन्य चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई जिस के संबंध में गहनता से जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों की विधिक कार्यवाहीकरके मा. न्यायालय/जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

संतोष दूबे पुत्र राजेंद्र दूबे साकिन चेतिया थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर, राजेश यादव राम चरण साकिन चेतिया थाना मिश्रोलिया जनपद सिद्धार्थनगर, उस्मान पुत्र जिन्नाह निवासी बयारी थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर है। बरामद मोटर सायकिलों में स्प्लेंडर मोटरसाइकिल इंजन न.HA10ELD9K01692, चेसिस न. MBLHA10 ASD9K00853, बजाज प्लैटिना DL8SAK7848, रूपया5900/-नगद है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण

आलोक कुमार श्रीवास्तव थानाध्यक्ष मिश्रौलिया, हरेंद्र राय चौकी प्रभारी चेतिया, हेड कांस्टेबल के देवेंद्र तिवारी थाना मिश्रौलिया, कांस्टेबल पंकज वर्मा थाना मिश्रौलिया, कांस्टेबल सौरव यादव थाना मिश्रौलिया, कांस्टेबल भरत यादव थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ।

पुलिस अधीक्षक ने बताये पैरोंकारों को बेहतर पैरवी के गुण

पुलिस लाइन्स सिद्धार्थनगर के सभागार में पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने जनपद के समस्त पैरोकारों के कार्यो की समीक्षा की। जिसमें सेशन व लोअर कोर्ट के समस्त पैरोकार उपस्थित हुए। पुलिस अधीक्षक ने समस्त पैरोंकारों को न्यायालय से निर्गत होने वाली आदेशों और निर्देशों एवं मांगी गई संबंधित आख्याओं को समय सीमा के अंदर न्यायालय में प्रस्तुत करने तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने का निर्देश दिया। जघन्य अपराधों जैसे- हत्या, लूट, डकैती, गैंगस्टर और विशेषकर महिला संबंधी अपराधों की प्रभावी पैरवी करने का निर्देश दिया।

इसके लिए इन मुकदमों के चश्मदीद व अन्य साक्षियों की गवाही उनके न्यायालय में उपस्थित होने पर हर हालत में उसी दिन करवाने का निर्देश दिया। जिससे जघन्य अपराधों में पीड़ित लोगो को समय रहते न्याय मिल सके। यदि किसी महत्वपूर्ण मुकदमे से संबंधित साक्षियों की किसी कारण से गवाही न हो पाने की स्थिति पैदा हो रही हो तो उसके संबंध में पुलिस अधीक्षक या अपर पुलिस अधीक्षक को तत्काल अवगत कराने के लिए निर्देशित किया।

पैरवी रजिस्टर व काज लिस्ट अध्यावधिक करने तथा थानों में पेंडिंग सीएस/एफआर की सूची तत्काल उपलब्ध कराने तथा कोर्ट मुंशियों से सामंजस्य स्थापित कर 07 दिवस के अंदर सभी को न्यायालय में दाखिल करने का भी निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सभी पैरोकारों से कार्य सरकार के दौरान आ रही परेशानियों की विस्तृत जानकारी कर उन्हें दूर करने के लिए संबंधित को निर्देशित भी किया। उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर मायाराम वर्मा प्रतिसार निरीक्षक ब्रह्मदेव उपाध्याय, जनपद के समस्त थानों के पैरोकार व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहें ।

एसपी ने तीन रिटायर पुलिस कर्मियों का किया सम्मानित

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डा. धर्मवीर सिंह द्वारा पुलिस लाइन्स स्थित सभागार कक्ष में आयोजित विदाई समारोह में आज अधिवर्षता आयु पूर्ण कर चुके 03 पुलिस कर्मियों को उनके सेवानिवृत्त पर पुष्पमाल, शाल, धर्मग्रन्थ व छाता आदि देकर उक्त कर्मियों की सुखद तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना कर विदा किया गया |

 

सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों का नाम

उप निरीक्षक (ना. पु.) श्याम नरायन पाल (थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर), उप निरीक्षक(ना. पु.) नन्दलाल प्रसाद (थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर, मुख्य आरक्षी (ना. पु.) रामबचन गौड़ थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर। उक्त जानकारी पुलिस विभाग के सोशल मीडिया सेल ने दी है।|

Leave a Reply