संदिग्ध हालात में युवक की लाश बरामद, हत्या की अशंका
इटवा। मुकामी थाना के ग्राम ऊंचडीह निवासी एक युवक की लाश रविवार को क्षेत्र के राप्ती नदी के भरहिया घाट पर मिली है, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मृतका की पत्नी किसलावती की तहरीर पर इटवा पुलिस ने मुकदमा लिख कर लाश को लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। युवक कई दिनों से घर से गायब था।
जानकारी के अनुसार इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम ऊंचडीह निवासी 28 वर्षीय भगवन्त चौधरी पुत्र जसई चौधरी होली के एक दिन पूर्व गांव के दो युवकों के साथ इटवा किसी काम से आया था। तभी से वह घर नहीं लौटा । परिजनों ने दोस्तों से पूछ–ताछ किया लेकिन उस का कुछ पता नही चल सका।
इसके बाद उसकी रिश्तेदारों आदि में भी तलाश की गई, लेकिन भगवन्त का कहीं पता नहीं चला। आखिर भगवंत जिंदा हो तब ना पता चलता। रविवार को क्षेत्र के राप्ती नदी के भरहिया स्थल पर पानी में पड़े सड़ चुकी लाश को चरवाहों ने देखा। लाश देखते ही बात क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। तभी किसी ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची इटवा पुलिस ने लाश को अपने सुपुर्दगी में लेकर थाने ले आयी। ग्रामीणों व परिजनों की मौजूदगी में लाश को पीएम के लिये भेज दिया। मृतक भगवन्त चौधरी की तीन माह की एक बेटी है। जिसके ऊपर से बाप का साया भी उठ चुका है। दुधमुंही बेटी को क्या पता कि उसके पापा अब इस दुनिया में नहीं है। परिजनों का रो रो -कर बुरा हाल है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष इटवा संजय पाण्डेय ने कहा कि मृतका की पत्नी के तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच चल रही है।