इटवा में लगा ‘धुआँ रहित ग्राम अभियान’ के तहत वीपीएल गैस कनेक्शन का विशेष कैम्प
एम आरिफ
खुनियांव, सिद्धार्थनगर। ‘धुंआ रहित हो सब गांव’ अभियान को लेकर रविवार को इटवा मे खुनियाव इंडेन गैस सर्विस के तरफ से कैम्प लगा कर कार्यक्रम अयोजित किया गया। गैस एजेंसी के प्रबंधक जय प्रताप एवं एरिया मैनेजर इण्डियन आयल गोरखपुर चेतन पटवारी एवं अन्य अधिकारियों ने झेत्रवासियो को धुंआ रहित गांव अभियान संबंधी सुझाव दिए।
जय प्रताप ने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की सहभागिता से गांव के प्रत्येक घर में गैस कनेक्शन हो जाता है, तो वह गांव धुंआ रहित गांव हो जाएगा। यह पर्यावरण संरक्षण के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक साबित होगा।इस मौके पर खुनियाव गैस सर्विस का इटवा कार्यालय का उद्घाटन संसद जगदम्बिका पाल के हाथों से हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि विकास का मतलब सङकए अस्पतालए ही नहीं बल्कि घर घर गैस सबसे बड़ा विकास है। उन्होंने ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री का यह नारा सबका विकास सबका साथ तब ही पूरा होगा जब हमारा हर गांव धुआं रहित हो जायेगा एवं घर घर गैस पहुचेगा।
कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथिगण पूर्व प्रत्याशी हरिशंकर सिंह, सेल्स शफी अहमद, डिस्ट्रीब्यूटर अशोक त्रिपाठी, सरंक्षक कौशल किशोर सिंह, पूर्व प्रधान माधव प्रसाद, शिवकुमार, मो शलीम एवं तमाम झेत्रवासी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशल कुमार सिंह ने किया।