भर्ती के लिए होने वाली परीक्षाओं की तिथि जारी, शिक्षित युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुला
सगीर ए खाकसार
लखनऊ। यूपी लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने हाल में नौकरियों के लिए होने वाली परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी है। इसमें हजारों युवाओं को उच्च सरकारी सेवाओं में जाने का अवसर मिलेगा। चूंकि उत्तर प्रदेश में जल्द विधानसभा चुनाव भी होने हैं इसलिए अब इसके स्थगित होने अथवा तरीखों में फेरबदल होने के आसार नहीं रह गये हैं। कुल मिला कर चुनावी वर्ष में भर्तियों का पिटारा खोल दिया गया है। इस क्रम में 25 जुलाई 21 से 10 अप्रैल 22 तक आयोजित होने वाली 14 भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम निम्नवत है।
मिली जानकारी के अनुसार यूनानी चिकित्सा अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 2018, 25 जुलाई को आयोजित की गई है। इसी प्रकार सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020, को एक अगस्त को आयोजित करने की घोषणा की गई है। जबकि राजकीय इंटर कॉलेज के पुरुष-महिला प्रवक्ताओं की प्रारंभिक परीक्षा 2020, 19 सितंबर को आयोजित की गई है। स्टाफ नर्स पुरुष महिला परीक्षा 2021 तीन अक्टूबर को होगी तो पीसीएस-2021 प्री परीक्षा अब 24 अक्तूबर को सम्पन्न होगी। इसी प्रकार सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2021, 24 अक्टूबर को ली जाएगी। खबर के मुताबिक संभागीय निरीक्षक प्राविधिक परीक्षा 2020, इक्कीस नवंबर को सम्पन्न होगी
सम्मिलित राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा 2020, नवंबर में 26 से होगी होगी। इसी प्रकार समीक्षा अधिकारी /सहायक समीक्षा अधिकारी सामान्य चयन/ विशेष चयन प्रारंभिक परीक्षा 2021, दिसंबर में 5 तारीख को आयोजित होगी। इसी क्रम में बताया गया है कि समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी सामान्य चयन/विशेष चयन मेंस परीक्षा 2021 अब 1 0 अप्रैल 2022 को आयोजित होगी।
जबकि 20010 में घोषित प्रवक्ता पुरुष महिला राजकीय इंटर कॉलेज मुख्य परीक्षा 2020 को 19 दिसंबर को सम्पन्न कराने की बात कही गई है। इसी प्रकार प्रधानाचार्य श्रेणी दो, उप प्रधानाचार्य, सहायक निदेशक स्क्रीनिंग परीक्षा 2019, 09 जनवरी 2022 को आयोजित की गई है। जबकि पीसीएस 2021 मेंस परीक्षा 28 जनवरी 2022 को तथा सहायक वन संरक्षक /क्षेत्रीय वन अधिकारी मेंस परीक्षा 2021 का 7 मार्च 2022 को आयोजित होगी। प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा 2020, को 03 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी।
यूपी लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने गत दिवस इस आशय का कैलेंडर जारी किया है। इनमें कुछ परीक्षाओं के संशोधित कार्यक्रम हैं, जबकि कुछ फ्रेश परीक्षाएं हैं। समझा जाता है कि यह परीक्ष परीक्षा कैलेंडर चुनाव के मद्देनजर उठाये गये हैं। इसलिए अब इसके स्थगित होने की आशंका नहीं है।