सामूहिक विवाह योजना के तहत 48 जोड़ों की नई जिंदगी की शुरुआत
महेंद्र कुमार गौतम
बाँसी,सिद्धार्थनगर। बांसी तहसील के विकास खण्ड परिसर मिठवल में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 48 जोड़ों की शादी सम्पन्न कराई गई, जिसमें विकास खण्ड मिठवल से 30, बाँसी से8, खेसरहा से 6 व नगर पालिका बाँसी से 4 जोड़े कार्यक्रम में शामिल हुए। शादी समारोह में बैठने व जलपान व भोजन की लगभग एक हजार आगतों व्यवस्था की गई थी।
विकास खण्ड मिठवल के अधिकारियों,/कर्मचारियों व डॉ. दशरथ चौधरी के तरफ से एक एक सेट दीवाल घड़ी, साड़ी व पेंट शर्ट गिफ्ट दिया गया।तथा सांसद प्रतिनिधि श्याम पाठक द्वारा प्रत्येक जोड़ो को साड़ी व कंबल वितरण किया गया। इसके अलावा कई अन्य समाजसेवियों ने अपने स्तर से पवविवाहित जोड़ों को गिफ्ट देकर उन्हें शादी की शुभकामनाएं दीं।
समारोह में उपस्थित आबकारी मंत्री जयप्रताप सिंह द्वारा दीप जलाकर विवाह कार्यक्रम शुरू किया गया तत्पश्चात प्रधानमंत्री आवास के मॉडल का भी उद्घाटन भी किया गया। उन्ोंने इस आयोजन को सरकार का मानवरय कदम कहा। कि यह कदम उनकी सरकार का क्रान्तिकारी निर्णय है। अगले साल पूरे प्रदेश में ऐसी शादियों का आयोजन और शादियों की तादाद में बढ़त्तार की जायेगी।
उद्घाटन और सामूहिक विवाह योजना के दौरान. आबकारी मंत्री के साथ डॉ दशरथ चौधरी, प्रबुद्ध सिंह, उपजिलाधिकारी बाँसी,रघुनाथ सिंह. बी डी ओ मिठवल,श्री महावीर सिंह चौहन, बी डी ओ खेसरहा, सुशील कुमार पाण्डेय, बी डी ओ बाँसी, सांसद प्रतिनिधि श्याम पाठक, प्रधान संघ मिठवल के अध्यक्ष एडवोकेट मो.याकूब व सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्य्क्ष नाजिर उर्फ नरेंद्र कुमार के साथ साथ तीनो विकास खंडों के अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति रही।