बेटियां सयानी थीं, जमीन पर हो रहा था कब्जे का प्रयास, इसी दबाव में मरने को मजबूर हो गये अनीस
दिन ब दिन टूटते जा रहे थे अनीस, पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में दर्ज किया मुकदमा
नजीर मलिक
डुमरियागंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के टडवा गांव में एक व्यक्ति ने फंदे से झूलकर आत्म हत्या कर ली। मृतक की पत्नी ने जमीन के विवाद में अवशाद में आकर यह कदम उठाने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज करके मामले जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र के टड़वा गांव निवासी नजमा परवीन के मुताबिक उनके पति मोहम्मद अनीस (58) ने रविवार की दोपहर करीब 2.30 बजे अपने घर पर लकड़ी की पुरानी धरन में अपने गमछे के सहारे फंदे से झूल गए और उनकी जान चली गई। उनसे आरोप लगाया कि इसके पीछे गांव के ही मोहम्मद शफी और मोहम्मद औस उर्फ बंटी पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। इन लोगों से जमीनी विवाद में उनके पति को प्रताडि़त किया जाता था। जिससे वह अवसाद का शिकार हो गए थे और इसी से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली है।
बताया जाता है कि अनीस की चार शादी योग्य बेटियां थीं वे उनकी शादी की तैयारी करते मगर इसी बीच गांव के कुछ लोग उन्हें अकेला पाकर दबंगई के बल पर उनकी जमीन पर क्ब्जा जमाने लगे। ऐसे में अनीस की दिन चर्या इसी में उलझ कर रह गई। गांव वाले बताते हैं कि साफ लगता है कि वह मानसिक रूप से टूटते जा रहे थे। जिसके फलस्वरूप अचानक उन्होंने कल यह कदम उठा लिया।जिसकीकिसी ने उम्मीद भी न की होगी।
पुलिस ने मृतक की पत्नी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दोपहर में पहुंची फारेंसिक टीम ने घटनास्थल का जांच पड़ताल की। उनके द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष डुमरियागंज रमाकांत सरोज ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर नामजद लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चलेगा। मामले में छानबीन की जा रही है।