एस डी एम की अगुवाई में लॉक डाउन में रमज़ान माह के मद्दे नजर शांति कमेटी की बैठक
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ तहसील अंतर्गत सीमा पर स्थित खुनुआ चौकी पर मुस्लिम धर्म गुरु व प्रधानों के साथ आगामी रमज़ान माह को लेकर बैठक की गई तथा बैठक में समस्त लोगों को अवगत कराया गया कि वर्तमान में कोरोना के कारण लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है तथा किसी भी व्यक्ति को समूह में घूमने फिरने धार्मिक कार्य करने नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं है। लोग अपने घरों में ही रह कर नमाज अदा करें कोई भी मस्जिद में ना जाए
बैठकमें कहा गसा कि जो भी मस्जिद के मुतवल्ली और प्रबंधक हैं वह इस बात को सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में समूह में नमाज मस्जिद में ना होने पाए लोग अपने घर में ही रहकर नमाज अदा करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें। चेहरे पर मास्क लगाकर रखें। यदि कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उसे तत्काल सूचित करते हुए शेल्टर होम क़ोरन्टीन करें और किसी भी दशा में घर पर ना रहने दें। जिससे कोरोनावायरस का खतरा न पनपने पाए । इस दौरान एस डी एम शोहरतगढ़ अनिल कुमार, सी ओ सुनील सिंह, खुनुवा चौकी इंचार्ज विक्रम अजित राय, मैनुद्दीन, प्रकाश, शमीम, अताउल्लाह, रहमान बाबा आदि लोग उपस्थित रहे।