सियासी दबाव में हो रहा विधानसभा अध्यक्ष की पत्नी का शपथ ग्रहण?, अफसर बोलने से काट रहे कन्नी
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। इटवा की ब्लाक प्रमुख श्रीमती सूर्यमती पांडेय का शुक्रवार को होने वाला शपथ ग्रहण पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। विरोधी पक्ष चर्चा का कारण प्रमुख सचिव का एक पत्र बता रहे हैं, लेकिन अफसर पूरे प्रकरण प्रकरण पर बोलने से कन्नी काट रहे है। श्रीमती सूर्यमती पांडेय विस अध्यक्ष माता प्रसाद की पत्नी हैं।
जिले के विपक्षी नेताओं का आरोप है कि इटवा की पुरानी ब्लाक प्रमुख का कार्यकाल 25 सितम्बर 2016 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में श्रीमती सूर्यमती पांडेय शपथ ग्रहण की अधिकारी नहीं हैं। प्रशासन उन्हें दबाव में शपथ दिला रहा है।
ऐसे लोग अपने पक्ष में प्रमुख सचिव चंचल कुमार तिवारी के 14 मार्च को सभी जिलो को भेजे गये पत्र का हवाला दे रहे हैं, जिसके पैरा तीन में साफ लिखा गया है कि जिन क्षेत्र पंचायतों की पहली बैठक 18 मार्च 2011 को नहीं हुई हुई थी, उनकी पहली बैठक शपथ ग्रहण उसके बाद की बैठक की तिथि से ठीक पांच साल बाद ही कराई जाये।
जानकार बताते हैं कि इटवा ब्लाक में विवादों के चलते तत्कालीन प्रमुख की पहली बैठक 25 सितम्बर 2011 को हुई थी। इस लिहाज से वर्तमान प्रमुख सूर्यमती पांडेय भी शपथ और पहली बैठक 25 सितम्बर 2016 यानी 6 महीने बाद ही ले सकती हैं। फिर भी प्रशासन सत्ता पक्ष के दबाव में उन्हें 6 महीने पहले ही प्रमुख बना रहा है।
इस बारे में जब अफसरों से बात की गई तो किसी ने अजीबो गरीब बयान दिये। किसी ने फोन नहीं उठाया, तो किसी ने पत्र की जानकारी से ही इंकार किया। प्रकरण में जब विधानसभा अध्यक्ष को फोन किया गया तो उनका फोन भी नहीं उठा।
वीडीओ ने कहा हम आदेश का पालन कर रहे हैं
इस बारे में जब इटवा के बीडीओ रामनाथ से बात की गई तो उन्होंने ऐसी किसी जानकारी इंकार किया। उन्होंने कहा कि उनका काम सीनियर अफसरों के आदेश का पालन करना है। उन्हें जो हुक्म मिला है वह पालन कर रहे हैं। हालांकि कपिलवस्तु पोस्ट की जानकारी के मुताबिक प्रमुख सचिव के आदेश की कापी उन्हें भी जिले से भेजी गई है।
सीडीओ ने कहा किसी पत्र की जानकारी नहीं
इस प्रकरण में जब प्रभारी सीडीओ प्रदीप पांडेय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसे किसी पत्र की जानकारी उन्हें नहीं है। हो सकता है कि डीपीआरओ के पास ऐसा कोई पत्र आया हो। लेकिन उन्होंने यह कहने की जहमत नहीं उठाई की वह इस विषय में डीपीआरओ से जानकारी लेने की कोशिश करेंगे।
फोन नहीं उठाया बड़ों ने
सीडीओ प्रदीप पांडेय से वार्ता के आधार पर जब कपिलवस्तु पोस्ट ने जिला पंचायत राज अधिकारी डीपीआरओ को फोन किया तो घंटी जाने के बाद भी उन्होंने फोन नहीं उठाया। थक हार कर विस अध्यक्ष को फोन किया गया मगर उनका फोन भी रिसीव नहीं हुआ। दरअसल लगाता है कि इस मामले पर बोलने से सभी कन्नी कट रहे हैंं।