शाहपुर की अंग्रेजी शराब की दुकान कहीं और की चल रही कहीं और
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज नगर पंचायत के शाहपुर चौराहे पर अंग्रेजी शराब की दुकान खुली हुई है जो रमवापुर उर्फ नेबुआ ग्राम पंचायत के नाम से है। लेकिन ग्राम पंचायत में दुकान न चलाकर नगर पंचायत की सीमा के अंदर चलाया जा रहा है। यहां तक की दुकान के सामने अंग्रेजी शराब की दुकान का बोर्ड तथा अनुज्ञापी का नाम भी नहीं लिखा है।
लोगों का कहना है कि प्रशासन की मिलीभगत के द्वारा टैक्स की चोरी की जा रही है। सूत्रों की मानें तो शाहपुर की अलग दुकान है और रमवापुर उर्फ नेबुआ की अलग है। लेकिन सिर्फ एक दुकान चौराहे पर चलाई जा रही है। दुकान के सामने बोर्ड न लगने के कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
वहीं बगल में एक बीयर की दुकान है जहां बोर्ड भी लगा है और अनुज्ञापी का नाम भी लिखा हुआ है। इस बारे में जब उपजिलाधिकारी त्रिभुवन कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है लेकिन मैं अपने स्तर से इसकी जांच करवाऊंगा। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।