बढ़नी विकासखंड में आईएमआई कार्यक्रम के तहत शतप्रतिशत टीकाकरण
निजाम अंसारी
शोहरतगढ़़, सिद्धानगार। बढ़नी विकासखंड के औरहवा, मदरहिया और रेड़वरिया में आईएमआई कार्यक्रम के तहत किये जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत इंकार किये परिवारों के बच्चों को शत-प्रतिशत टीकाकरण प्रभारी चिकित्साधिकारी बढ़नी डा.एसके तिवारी के नेतृत्व में बुधवार को किया गया।
इस मौके पर टीकाकरण से मना करने वाले परिवारों को समाज में फैली भ्रांतियों के बारे में स्वास्थ्य टीम द्वारा समझाया गया।प्रभारी चिकित्साधिकारी बढ़नी डा.आरके तिवारी ने कहा कि परिवार के लोग किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।टीकाकरण अवश्य करवायें और आसपास के बच्चों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत विशेष अभियान के तहत 16 जनवरी से 23 जनवरी तक गोल्डेन कार्ड बनाया जायेगा।सभी लोग अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर एएनएम व आशा कार्यकत्री के माध्यम से तीस रुपये जमा कर गोल्डेन कार्ड बनवा लें। इस दौरान खंड शिक्षाधिकारी अभिमन्यु,सीडीपीओ रविन्द्र यादव ,पर्यवेक्षक जयशंकर दूबे, पियूष कुमार राजन, अवनीश मिश्र,गीता, रामकिशुन चौधरी आदि लोग मौजूद थे।