मस्जिदों में बीस बीस की शिफ्ट में लोग अदा कर सकेगे ईद की नमाज
अनीस खान
बांसी, सिद्धार्थनगर। बांसी के प्रभारी एसडीएम उमेश चंद्र निगम व सीओ अरुन चंद की मौजूदगी में कोतवाली बांसी में सोमवार शाम शांति कमेटी की बैठक हुई। जिसमें तय किया गया कि ईद के दिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक बार में 20 की संख्या में लोग मस्जिद में नमाज पढऩे जा सकते हैं। उसके बाद दूसरे शिफ्ट और तीसरे शिफ्ट में लोग जाएंगे।
बैठक में निर्णय लेते वक्त कहा गया कि संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिससे बचाव के लिए हम सभी को पूरा ध्यान देना है। किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी है। इसमें सभी का सहयोग ही जरूरी है। इस दौरान कोतवाल शैलेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर देवानंद उपाध्याय, नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश पटवारी, ईओ अरविंद कुमार, एसआई राजेश, राम प्रकाश चंद, रवि प्रताप सिंह सेंगर, धर्मेंद्र सिंह, चंद्रशेखर पांडेय, वन दरोगा विवेक कुमार मिश्र, सभासद मंगल प्रसाद चौरसिया, बजरंगी प्रसाद वर्मा, रामगोपाल अग्रहरि, रवींद्र वर्मा, अकरम, पप्पू आदि मौजूद रहे।