समस्याओं को लेकर शिवपति कालेज के छात्रों का गुस्सा फूटा, नारेबाजी व ज्ञापन
निजाम असारी
शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर।शिवपति महाविद्यालय शोहरतगढ़ में छात्रों आंदोलन का मामला प्रकाश में आया है। महाविद्यालय परिसर में शिक्षकों की मनमानी, छात्रावास की समस्या, महाविद्यालय परिसर में गंदगी, कैंटीन में अवैध सामान मिलना, गणित के अध्यापकों की कमी, महाविद्यालय में पदों का विवरण शौचालय में रोजाना सफाई आदि को लेकर छात्रों का गुस्सा मुखरित हाते देखा गया।
बताया जाता है कि शिक्षकों की उपस्थिति बायोमेट्रिक हो, शिक्षकों का महाविद्यालय में समय निर्धारित किया जाए, पुस्तकालय में किताबों की व्यवस्था की जाए, छात्रावास में पानी व शौचालय की व्यवस्था हो, आदि विभिन्न मुद्दों को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट गया, छात्रसंघ अध्यक्ष ऋषि वर्मा के नेतृत्व में छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में बैठकर जमकर नारेबाजी के विभिन्न समस्याओं को लेकर प्राचार्य ज्ञापन सौंपा,
मीडिया से बातचीत के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष ऋषि वर्मा ने कहा महाविद्यालय में सभी समस्याओं का समाधान अगर शनिवार तक नहीं हुआ तो सोमवार से महाविद्यालय परिसर में हम आंदोलन के बाध्य होंगे। ज्ञापन के दौरान मुख्य रूप से छात्रसंघ अध्यक्ष ऋषि वर्मा, उपाध्यक्ष राहुल यादव, सरफराज अख्तर, ,सूरज अग्रहरी,अमन कसौधन,खान शोएब ,देवांशु वर्मा, रवि यादव अंकित कसौधन,आकाश यादव,विकास यादव ,सत्यम त्रिपाठी, शहजाद अंसारी ,सत्यम श्रीवास्तव अभिषेक यादव,सिद्धार्थ आदि छात्र मौजूद रहे |