प्रशासन ने लेखपालों को किया डिजिटल तकनीक से लैस, बांटा 65 स्मार्ट फोन

March 27, 2019 12:48 PM0 commentsViews: 263
Share news

निजाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। तहसील सभागार में लेखपालो व राजस्व निरीक्षकों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें डिजिटल तकनीकी से कार्य करने के लिए लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों को तहसीलदार ने 75 स्मार्ट फोन दिया।

तहसीलदार शोहरतगढ़ अरविंद कुमार ने कहा कि स्मार्टफोन की मदद से लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों के कार्य में प्रगति आयेगी।बैठक में लेखपालो व राजस्व निरीक्षको को प्रशिक्षित डिजिटल टेक्नोलॉजी से कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि राजस्व व जन समस्याओ संबंधी सभी काम डिजिटल टेक्नोलॉजी के साथ आसानी से किया जा सकता है।

उन्होंने लेखपालों को 66 व राजस्व निरीक्षकों को 9 स्मार्टफोन दिया। इस दौरान नायब तहसीलदार लालता प्रसाद गुप्ता, रजिस्ट्रार कानून गो शौकत अली,  एल आर सी गंगाराम , राजस्व निरीक्षक श्याम नारायन चौबे, मिठाई लाल प्रजापति, अशर्फी लाल, अजीज, लेखपाल रामकुमार तिवारी, सदाकान्त शुक्ला, नवीन श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, रामदेव यादव, रामहेतु चौधरी आदि मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply