करोना पाड़ितों की मददः आई जी पुलिस ने हियुवा नेता और थानाध्यक्ष की सरीहना की
निजाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। आईजी आशुतोष कुमार ने इस अच्छे कार्यों के लिए नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि व हिंदू युवा वाहिनी देवीपाटन मंडल प्रभारी सुभाष गुप्ता को बधाई भी दी शोहरतगढ़ क्षेत्र में कम आपराधिक मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक राम अशीष यादव को शाबासी देते हुए कहा कि सड़के सुनसान है, लोगो का कम आना जाना। है, लोग घरों में कैद है, लगता है यहां लॉक डाउन का का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है।
विदित हो कि शोहरतगढ़ पुलिस सहायता केन्द्र, छात्र संघ तिराहा पर सामुदायिक किचन सेंटर बनाया गया है, जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। हर आने जाने लोग जिसे भी भोजन की आवश्यकता हो वह केंद्र से भोजन ले सकता है।
इस दौरान हियुवा सुभाष गुप्ता ने कहा कि शोहरतगढ़ में सभी जनता का सहयोग मिल रहा है। हर व्यक्ति का दायित्व व कर्तव्य है कि लॉक डाउन में वह घर के अंदर रहे। हमारा जिला सुरक्षित व सेफ है, हम प्रयास करते हैं कि हमारा जनपद इसी पर रुक जाए और किसी प्रकार कोई संक्रमण न हो।
इस दौरान आईजी आशुतोष कुमार, अधीक्षक विजय ढुल, अपर पुलिस अधीक्षक, मायाराम वर्मा, सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी दिलीप कुमार सिंह, हियुवा सुभाष गुप्ता, शोहरतगढ़ इंसपेक्टर रामअशीष यादव, एस आई राकेश कुमार, ओमप्रकाश गौड़, हियुवा संजय कसौधन, नगर अध्यक्ष पुत्र सौरभ गुप्ता, अमित गुप्ता, नगर पंचायत के कमलेश कुमार गुप्ता, बी.डी. कसौधन, सूरज निगम, धीरेन्द्र तिवारी, सफाईकर्मी व भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।