लॉकडाउन: शोहरतगढ़ में मिले दो कोरोना संदिग्ध, नोडल अधिकारी ने किया दौरा, कस्बा हुवा सनेटाइज

July 12, 2020 4:22 PM0 commentsViews: 500
Share news

निजाम अंसारी


शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। कस्बे के आर्य नगर में दो कोरोना संदिग्धों के मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार उनमें पॉजिटिव होने के लक्षण दिख रहे थे जिन्हें बुढ़नैया स्थित कोविड सेन्टर पर कोरेन्टीन किया गया है। अस्पताल अधीक्षक पी के वर्मा के अनुसार सूचना मिलते ही कोविड रैपिड रिस्पांस टीम को मौके पर रवाना किया गया और उनके स्वास्थ्य को देखते हुवे उन्हें कस्बे से निकाल कर केंद्र पहुँचाया गया है। वहां से जांच के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है।

मुहल्ले में स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों द्वारा 45 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैमपुलिंग की गई। इस दौरान कोरोना के संदिग्ध मरीज के घर के आसपास रहने वाले 45 लोगों का स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों द्वारा रेंडम जांच के लिए सैंपलिंग की गई। उक्त जानकारी देते हुए एनएमए गंगाधर द्विवेदी ने बताया कि लगभग 20 लोगों का सैंपल लिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

सैम्पलिंग के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम में संतोष जायसवाल एलटी, अब्दुल गफ्फार वार्ड ब्वाय, सीएचओ चंद्र मोहन शर्मा, घनश्याम पाल आदि शामिल रहे। जबकि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कस्बा इंचार्ज एसआई राकेश कुमार, मो. शमीम अंसारी कांस्टेबल मौजूद रहे।

दूसरी ओर खबर पाकर नोडल अफसर डी एस उपाधयाय ने कस्बे में स्वास्थ्य सेवाओं और साफ सफाई का जायजा लिया और कुछ लोगों से इनपुट भी लिया उनके साथ अस्पताल अधीक्षक पी के वर्मा, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व अन्य अधिकारी भी थे। नोडल ऑफिसर के दौरे के बाद
कस्बे को सेनेटाइज करने का काम सुरु हुवा गड़ाकुल, नीबी दोहनी, मेढ़वा, गड़ाकुल आदि जगहों को सेनेटाइज किया गया। जिनमें महत्वपूर्ण स्थलों को प्रमुखता दी गई।

इस दौरान नपं कर्मी बीडी गुप्ता, सफाई नायक रामनिवास के नेतृत्व में कस्बा समेत सेठ रामकुमार खेतान बालिका इन्टर कालेज, तहसील मुख्यालय, शिवपति इण्टर कालेज, थाना परिसर आदि जगहों को सेनेटाइज किया गया। नपं बीडी गुप्ता ने बताया कि नपं के द्वारा नगर पंचायत व नपं से सम्बद्ध हुए नीबी दोहनी, गड़ाकुल आदि स्थानों को अग्नि शमन वाहन से लगभग 10 हजार लीटर दवा से सेनेटाइज किया गया।

Leave a Reply