शोहरतगढ़ में कोविड टीकाकरण, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री समेत सैकड़ों ने लिया कोविड निरोधी इंजेक्शन
पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व इंका नेता नर्वदेश्वर शुक्ला ने भारतीय वैज्ञानिकों का जताया आभार
वृद्धजनों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए शोहरतगढ़ क्षेत्र में चार सेन्टर स्थापित – डॉ पी के वर्मा
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। स्थानीय तहसील क्षेत्र में कोविड टीकाकरण अभियान के क्रम में सोमवार को अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र माहनकोला में सैकडों लोगों ने कोविड निरोधक टीका लगवाया। इसमें प्रदेश के पूर्व दर्जा पाप्त राज्य मंत्री से सपरिवार टीका लगवा कर क्षेत्रीय लोगों को प्रेरित किया।
मोहनकाला में आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम में सैकड़ों पंजीकृत लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित कर्मियों से इंजेक्शन लगवाया। इनमें सबसे पहले बोहली निवासी और प्रदेश के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री नर्वदेश्वर शुक्ल एवं उनकी धर्म पत्नी श्रीमती गीता शुक्ल, बड़े भाई श्री रामचन्द्र शुक्ल ने कोविड 19 का टीका लगवाया। उन्होंने भारतीय वैज्ञानिकों का आभार व्यक्त किया और जनता से टीका लगवाने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने देश के लिए जा काम किया है, उसे भुलाया न जा सकेगा। कार्यक्रम में पीएचसी बढ़नी से आये पर्वेक्षक जयशंकर दुबे के मार्ग दर्शन में फार्मासिस्ट राघवेंद्र और संतोष की देख रेख में वैक्सीनेटर पार्वती देवी ने टीकाकरण किया।
सोमवार को नगर पंचायत शोहरतगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना के टीके लगाए गए। इसमें 60 साल से ऊपर के 39 बुजुर्गों सहित 45 से 59 वर्ष तक की आयु के गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को वैक्सीन लगाई गई।एइएफआई चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश मौर्या की मौजूदगी में स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ में प्रथम चरण के तहत दोपहर 4 बजे तक 22 वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई।वैक्सीनेशन कैंप में सुरेंदर पाल , गंगाधर द्विवेदी , सी एच ओ एवम स्वास्थ्य टीम में मौजूद रहे।
इसी क्रम में डा. पी.के. वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 60 साल से ऊपर के वृद्ध जनों को कोविड वैक्सीन लगवाने हेतु 4 सेंटर बनाये गए हैं।1 सी एच सी शोहरतगढ़ 2 पी एच सी मधवापुर 3 अलीदापुर 4 अतरी बाजार के सब सेंटरों पर सोमवार वृहस्पतिवार और शुक्रवार को टीका लगवाया जा रहा है। जहां लोग आसानी से पहुँच कर टीका लगवा सकते हैं। टीका लगवाने के लिए कागजात में आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र में से कोई एक और मोबाइल न. लेकर आना अनिवार्य है।