विधायक ने नहरों की बदहाल व्यवस्था से विभागीय मंत्री से जताई चिंता
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। शोरतगढ़ क्षेत्र के अपना दल विधायक विनय वर्मा ने प्रदेश के जल शक्ति और आपदा प्रबंधन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को क्षेत्र में नहरों की स्थिति व बाढ़ से निपटने के लिए किए जा रहे बचाव कार्य की जानकारी दी। विधायक ने कैबिनेट मंत्री से बाढ़ से निपटने की अधूरी तैयारियों की बातें बताई हैं। उन्होंने सूखे की आशंका के मद्देनजरसिंचाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किये जाने की जरूरत बताई है।
वार्ता के दौरान विधायक ने मंत्री को बताया कि धनौरा मुस्तकहम में राप्ती नहर परियोजना को अधूरा छोड़ देने से दर्जनों किसानों के सैकड़ों बीघे खेत हमेशा जलमग्न हो जाती है। औदही कला में चकरोड पर बिना पुलिया बनाए नहर निर्माण कर दिया गया है। मदरहिया के मधवापुर व रेड़वरिया में छोटी नहर है, जिसमें पानी नहीं आता। बानगंगा मुख्य नहर से टेड़िया बाजार तक नहर की शाखा है, लेकिन टड़िया तक पानी नहीं पहुंचता। बानगंगा मुख्य नहर से चंपापुर से बसहिया माइनर नहर जाती है, लेकिन नदवलिया तक नहर नहीं जाती।
विधायक ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि बानगंगा मुख्य नहर से चेतरा माइनर तक पानी नहीं पहुंचता। सिरवत माइनर से जो पानी निकलता है वह आखिरी तक नहीं पहुंचता। शोहरतगढ़ के महली गांव के पास सरयू नहर से होते हुए साधु नगर तक जाने वाली नहर पिछले 10 साल से सूखी हुई है। अगर नहर में फाटक लग जाए तो 10 गांव के करीब 10 हजार बीघे की फसल को सिंचाई के लिए पानी मिल जाएगा। इसी प्रकार बजहां पश्चिमी नहर पूरी तरह से पटा हुआ है अगर नहर की सफाई हो जाए तो किसानों को लाभ हो जाएगा। इसके अलावा विधायक ने शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सूखाग्रस्त गांवों की सूची भी कैबिनेट मंत्री को दी है।