शार्ट सर्किट से लगी आग, पूरी दुकान स्वाहा, लाखों की क्षति

March 26, 2016 7:27 PM0 commentsViews: 267
Share news

अजीत सिंह

dukaan

सिद्धार्थनगर। चिल्हियां थाना क्षेत्र के ग्राम अलीदापुर गौरा चौराहा पर आग लगने से एक दुकान जल कर स्वाहा हो गई। घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। घटना की वजह शार्ट सर्किट बताई जाती है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात तकरीबन एब बजे गौरा चौराहे पर स्थित फतेह चंद की मोबाइल और किराने की संयुक्त दुकान अचानक धू धू कर जल उठी।

रात का वक्त होने की वजह से लोग देर से बाहर निकले। जब तक लोग बचाव के लिए पानी आदि डालते, दुकान की आग विकराल हो चुकी थी। बस पांच से 20 मिनट के अंदर दुकान का सारा सामान जल कर राख हो गया।

छानबीन करने पर पता चला कि रात में दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। इस वजह से अंदर आग फैल जाने के बाद ही लोगों को मामले का पता चला। लेकिन बचाव से पहले ही सब समाप्त हो गया।

बताया जता है कि घटना में तकबरीबन दो लाख का सामान जल कर खाक हुआ है। फिलहाल चिल्हिया थाने की पुलिस घटना की जांच भी कर रही है।

Leave a Reply