असिधवाः श्रीमदभागवत कथा के दौरान भगवान कृष्ण की झांकी निकाली गई

June 2, 2018 4:34 PM0 commentsViews: 451
Share news

 

 

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर।  असिधवा मे चल रहे नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भगवत कथा  के सातवे दिन कथा वाचक संतोष जी महराज ने भगवान श्री कृष्ण के विवाह की कथा सुनाते हुए कहा कि चोर सामान चुराता है लेकिन महा चोर जो भगवान श्री कृष्ण है हमारे घमण्ड इंसान को खा जाता है कभी भी किसी चीज का अभिमान नहीं करना चाहिए।

संतोष महहाराज ने कहा कि आज कल घर के किचन में महिलाये चप्पल पहनकर भोजन बनाती है चप्पल पहकर भोजन नहीं बनाना चाहिए।मलमास माह में लेहसून प्याज का सेवन नहीं करना चाहिए।भगवान के विवाह की कथा में भगवान श्री कृष्ण की मनमोहक झांकी निकाली गयी।असिधवा गाँव के चौराहे से बैण्ड बाजे के साथ भगवान की बारात गांव में चल रहे कथा पंडाल में पहुँचा बरात में आये बारातियों के साथ कथा सुनने आये सभी महिला पुरुष भक्तो ने नाच गाकर भगवान के विवाह की खुशियां मनाई।

कथा के दौरान शांतेश्वर नाथ त्रिपाठी,ज्ञानेश्वर नाथ त्रिपाठी,राम अचल वर्मा,सूर्य नारायण लाल श्रीवास्तव,चन्द्र नारायन लाल श्रीवास्तव,शिव प्रसाद लाल श्रीवास्तव सन्तोष श्रीवास्तव,मनोज श्रीवास्तव,रामदीन,अमित,अमर,मोल्हू वर्मा,मोनू सिंह,रामाज्ञा,विनय श्रीवास्तव,घनश्याम,जगदीश वर्मा,सुरेश वर्मा, राजेन्द्र श्रीवास्तव, जयहिंद चौरसिया, प्रहलाद वर्मा, गोपाल,सूरज, गंगावर्मा,राम चन्द्र लाल श्रीवास्तव, प्रकाश चौरसिया, संजय रावत, प्रेम शंकर लाल श्रीवास्तव, भुवाल पटवा, भोला बाबा, रमेश वर्मा, प्रकाशवर्मा, शिवकरन वर्मा, सहित सैकडों श्रद्धालू मौजूद रहे।

Leave a Reply