शौर्य जागरण यात्रा काशी में संपन्न हुई, गोरखपुर के दुर्गेश सिंह “चंचल” रहे शामिल

October 10, 2023 8:28 PM0 commentsViews: 126
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। समाज को जोड़ने और युवाओं के बीच शौर्य जागरण करने हेतु विश्व हिंदू परिषद द्वारा मखौड़ा धाम से चलाया गया शौर्य यात्रा को सभा में परिवर्तित होकर मंगलवार को काशी में संपन्न हुआ। सभा में गोरखपुर के शुद्धिकरण नशा मुक्ति केंद्र के डायरेक्टर दुर्गेश सिंह “चंचल” अपने साथियो के साथ शामिल हुए।

जानकारी मिली है कि विशाल शौर्य सभा तिथि अश्विन कृष्ण एकादशी मंगलवार 10 अक्टूबर 2023 संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय खेल मैदान वाराणसी काशी में संपन्न हुई जिसमें दुर्गेश सिंह “चंचल” व संघ के पुरेंदु जी और डॉक्टर डीके सिंह तथा दिनेश जैन, राम भगत मौर्य, वीरू साहनी उपस्थित रहे।

Leave a Reply