रेलवे स्टेशन नौगढ़ को सिद्धार्थनगर का नाम मिला, एक बड़ी समस्या का अंत
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। अब रेलवे स्टेशन नौगढ़ को सिद्धार्थनगर के नाम से जाना जाएगा। रेल मंत्रालय ने एक बेहतर निर्णय लेकर सिद्धार्थनगर के वासियों की ही नहीं देश विदेश के तमाम या़त्रियों विशेष कर पर्यटकों की कठिनाइयां दूर कर दीं हैं। रेलमंत्रालय के इस निर्णय की दूर दूर तक प्रशंसा की जा रही है।
पता चला है कि जनपद मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन नौगढ़ का नाम बदल कर अब सिद्धार्थनगर कर दिया गया है। सरकार ने यह निर्णय जिला बनने के 31साल बाद लिया है। 29 दिसम्बर 1988 को जिला बना था, मगर केन्द्र सरकार स्टेशन का बदलने की अधिसूचना नहीं जारी कर सकी थी। तब से नौगढ़ नाम ही चला आ रहा था। जबकि सारे नाम बदले चा चुके थे।
अब निकट भविष्य में आप पूरे भारत से सिद्धार्थनगर आने के लिए कहीं से भी रेल टिकट पा सकेंगे। पहले अनजान या़यों को रेल विभाग में सिद्धाथनगर मिलता ही नही था। इससे उनको समस्या होती थी।लोकल के लोगों को भी यह अटपटा लगता था।
बहरहाल क्षेत्रय सांसद जगदम्बिका पाल जी का यह प्रयास रंग लाया और स्टेशन का नाम बदला जा सका। जनता उनसे आस लगाये हुए है कि हुए है कि अपने शेष कार्यकाल में वे सिद्धार्थनगर से देया के दूरस्थ स्थानों से जोड़े के लिए इस रूट पर ट्रेने बढ़ाने की दिशा में प्रयास करेंगे। अभी तक मुम्बई के अलावा दिल्ली के लिए केवल हमसफर ही है। इसके अलावा सामान्य एक्सप्रेस टेनों की बेहद कमी महसूस की जा रही है।