ग्रामीणों ने इटवा के सप्लाई इंस्पेक्टर को जम कर पीटा, थाने में तहरीर
एम आरिफ
इटवा, सिद्धार्थनगर। सप्लाई इंसपेक्टर इटवा की हरकतों से गुस्साए ग्रामीणों ने आज उनकी जम कर ठुकाई कर दी। इसके बाद वह आराम से चले गये। बाद में इंस्पेक्टर ने इटवा थाने में तहरीर दी मगर अभी तक मुकदमा नहीं लिखा गया है।
बताया जाता है कि कठेला इलाके के कई गांवों के लगभग दो दर्जन लोग आज दोपहर इटवा तहसील परिसर में बने सप्लाई दफ्तर में गये, जहां इंस्पेक्टर अमरजीत बैठे हुए थे।
ग्रामीणों ने उनसे राशन कार्ड की समस्या पर बातचीत शुरू की तो बात बिगड़ गई। ग्रामीण उनके पास अरसे से दौड़ रहे थे। आज फिर उनका रुख नकारात्मक देख कर वह लोग हत्थे से उखड़ गये और वहीं मौके पर उन्हें जम कर पीट दिया।
बताया जाता है कि सप्लाई इंस्पेक्ट की दिनदहाड़े पिटाई देख कर उन्हें कोई बचाने नहीं आया। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि उनके भ्रष्ट आचरण से लोग त्रस्त है। इसलिए किसी ने बचाने का प्रयास नहीं किया।
बाद में उन्होंने इटवा थाने पर मामले की तहरीर दी, मगर अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। इस घटना की सरकारी हल्कों में बहुत चर्चा है।