SIR: एक-एक वोट जोड़ने सड़क पर उतरे उग्रसेन सिंह
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर 302 शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान तेज हो गया है। सोमवार को पूर्व विधानसभा प्रत्याशी उग्रसेन सिंह ने लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव दिनेश यादव व छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष सूरज त्रिपाठी के साथ मिलकर जिगिनामाफी (बूथ संख्या-350) तथा परसोहिया (बूथ संख्या-130 व 131) में जनसंपर्क कर सैकड़ों नए मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने हेतु SIR फॉर्म भरवाए।
BLO की मौजूदगी में मौके पर ही लोगों की हर समस्या का समाधान किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा व पहली बार मतदान करने वाले मतदाता उत्साहित दिखे। जनसंपर्क के दौरान उग्रसेन सिंह ने कहा “अखिलेश यादव जी का संकल्प है कि 2027 में उत्तर प्रदेश में फिर से समाजवादी सरकार बनेगी। इसके लिए आज से ही एक-एक वोट जोड़ना और उसे सुरक्षित रखना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। नाम कटने नहीं देंगे, नया नाम जरूर जुड़ेगा।
इस मौके पर गुड्डू, डब्लू, रामू, जगदीश प्रधान, सुग्रीम, पूर्व प्रधान सोनी यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।





