मर्मस्पर्शी रहा सेवानिवृत्त शिक्षक रामकृपाल का विदाई समारोह
अब्दुन हकीम
बंगला चौराहा, महाराजगंज। महात्मा गाँधी इण्टर कालेज बृजमनगंज महराजगंज के हिन्दी साहित्य विषय के विषय विशेषज्ञ सेवानिवृत अध्यापक रामकृपाल प्रसाद का सम्मान व विदाई समारोह बेहद मर्मस्पर्शी रहा। सम्मान समारोह में शिक्षक रामकृपाल को बैज व माला पहनाकर स्वागत किया गया, साथ ही उन्हे प्रधानाचार्य डा. रामअवतार ने अंगवस्त्र, भारतीय संविधान व छड़ी उपहार स्वरूप दिया। इसके साथ ही शिक्षक संजय पासवान व शिक्षिका डा. विजयश्री मल्ल ने भी उपहार देकर विदाई दी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा राम अवतार ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है, वो आजीवन समाज को दिशा निर्देशित करता रहता है, शिक्षक समाज का दर्पण होता है। साथ ही सभी शिक्षक सेवानिवृत शिक्षक से प्रेरणा लेते हुए अनुशासन और शिक्षण कार्य के प्रति निष्ठा बनाए रखने का वचन लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रवक्ता रामबरन ने कहा कि रामकृपाल जी सरल, अनुशासन प्रिय निष्ठावान शिक्षक रहें हैं, आपका व्यवहार सभी शिक्षक, शिक्षिका, कर्मचारी व छात्रों के प्रति सदैव ही सरल व सौम्य रहा है। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक राय, भरत, शेषमणि, धर्मात्मा, राकेश, गोपाल, प्रकाश, संजय, महेन्द्र, रमाशंकर, अजय, श्रीचन्द, दिवाकर, शाकुन्त आदि शिक्षक वरिष्ठ लिपिक श्यामकुंअर, करूणेश, महफूज, संगम, राजबहादुर, धीरज व अजय आदि मौजूद रहे।