6 से 12 सितंबर तक सभी ब्लाकों पर कैंप लगाकर श्रमिकों का बनेगा गोल्डेन कार्ड

September 6, 2021 9:32 AM0 commentsViews: 792
Share news

अजीत सिंह


सिद्धार्थनगर। जिले के श्रम विभाग में रजिस्टर्ड श्रमिकों व उनके परिवार का मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 6 सितम्बर से 12 सितंबर तक का समय निर्धारित किया है। इस बीच ब्लाक मुख्यालयों पर कैम्प आयोजित होगा। विभाग द्वारा कैम्प का दिन और कर्मचारियों की डयूटी निश्चित कर दी गई है।

आयुष्मान भारत की समन्वय डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि श्रम आयुक्त सिद्धार्थनगर द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को अवगत कराया गया था कि मुख्यमंत्री आरोग्य योजना आयुष्मान कार्ड (गोल्डेन कार्ड) श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों व उनके परिवार के सदस्यों का भी बनाया जाय जिससे इस योजना का लाभ इन्हें भी मिले।

डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि श्रम विभाग के नोडल अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए श्रमिकों को शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड निर्गत करने के लिए 6 सितंबर से 12 सितंबर तक जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर कैंप का आयोजन किया गया है। गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए श्रमिकों को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।

कैम्प 6 सितंबर को विकास खंड शोहरतगढ़, नौगढ़, जोगिया में लगाया लगाया जाएगा और 7 सितंबर को बर्डपुर, उसका बाजार, लोटन विकास खंड में लगेगा, 8 सितंबर को बढ़नी, इटवा, खुनियांव में 9 सितंबर को डुमरियागंज, भनवापुर 10 सितंबर को मीठवल खेसरहा, बासी, ब्लॉक मुख्यालयों पर श्रमिकों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने के लिए कैंप लगाया जाएगा।

Leave a Reply