चर्चित सपा नेता के भाई ने वोटरों को धमकाया, लोगों को मारा पीटा, शांति भंग में गिरफ्तार
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगरः इटवा निवासी और सपा के बहुचर्चित नेता राजेन्द्र जायसवाल के भाई दुर्गा जायसवाल व उसके एक साथी को पुलिस ने सोमवार की रात शाति भंग में गिरफ्तार कर लिया है। वह रात में मारपीट और वोटरों को धमका रहे थे। इस दौरान दो मोटर साइकिलें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
बताया जाता है कि वह घटना की रात इटवा ग्रामसभा में इंटर कालेज के पास राजेडीह टोले में अपनी पत्नी और प्रधान प्रत्याशी सुनीता जायसवाल के पक्ष में प्रचार करने समर्थर्कों के साथ पहुंचे। वहां दूसरी प्रत्याशी आसिया बेगम के समर्थर्कों ने आरोप लगााया कि वह गांव में पैसा बांट रहे हैं।
बताया जाता है कि पैसा बांटने के विरोध के बाद दोनो पक्षों में नोकंक हुई। इसके बाद दुर्गा प्रसाद जायसवाल और उनके समर्थर्कों ने प्रत्याशी आसिया के बेटे अशफाक, व भाई अजमतुल्लाह की जम कर पिटाई की तथा मौके पर खड़ी दो मोटर साइकिलें भी तोड़ दी। इसके बाद वह लोग भाग निकले।
घटना के बाद टोले पर हंगामा मच गया। इसकी सूचना पर इटवा पुलिस भी मौके पर पहुंची रात में दुर्गा और उसके साथी राम सूरज चौहान को पकड़ा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनो को शांति भंग की धारा के तहत लाकअप की राह दिखा दी।
बताते चलें कि राजेन्द्र को जिले के एक वरिष्ठ सपा नेता का बहुत करीबी माना जाता है। समझा जाता है कि पुलिस इसी कारण उसके खिलाफ नरमी बरतती है, लेकिन यह पहला मौका है जब उस परिवार के किसी व्यक्ति पर हाथ डाला गया। एसओ इटवा संजय पांडेय ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।