स्मैक की तस्करी कर रहे दो व्यक्ति दबोचे गये, इटवा इलाके के हैं तस्कर
सग़ीर ए ख़ाकसार
सिद्धार्थ नगर। सिद्धार्थ नगर ज़िले की 50 वीं वाहिनी एसएसबी व सिविल पुलिस बढ़नी की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कारवाही करते हुए दो व्यक्तियों को 30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद स्मैक कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे तीन लाख रुपये आंकी गयी है। इस कार्यवाही के बाद सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी में जुटे तस्करों में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी निरीक्षक चंद्रशेखर ने मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी बढनी हरेंद्रनाथ राय व हमराही कांस्टेबल आदर्श श्रीवास्तव व दिपक गोबिन्द के साथ झकहिया में एक बोलेरो को रोक कर गहन जांच पड़ताल की। पहले तो दोनों ने हीलाहवाली की बाद में सख्ती से पूंछतांछ करने पर बोलेरो में सवार व्यक्तियों ने स्वीकारा कि गाड़ी की सीट में छुपा कर स्मैक रखा है ।जब सामान बाहर निकाला गया तो 30 ग्राम स्मैक बरामद हुआ l
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का नाम नुरुल हुदा ,पुत्र सिराजुल हक निवासी ग्राम बढ़या तथा इसरार अहमद, पुत्र मकसूद, निवासी ग्राम केरवनिया, थाना मिश्रौलिया, जनपद सिद्धार्थनगर बताया जाता हैl पकड़े गये दोनों अभियुक्त व माल को सीज़र बनाकर थाना ढेबरूआ के सुपुर्द कर दिया गया l जहं से दोनों को जेल भेज दिया गया है।