सपा इटवा इकाई की मासिक बैठक में भाजपा पर जमकर बरसे कमरूज्जमां खां, दस दिसम्बर को इटवा तहसील में होगा प्रदर्शन

December 5, 2018 5:30 PM0 commentsViews: 144
Share news

मेराज़ मुस्तफा

इटवा, सिद्धार्थनगर। पूर्ववर्ती सपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर अपने नाम की मुहर लगाकर प्रदेश सरकार जनता को भ्रमित करने का जो प्रयास किया जा रहा है  उसका अब कोई औचित्य नही, क्योंकि जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों से पूर्ण रूप से वाकिफ हो चुकी है।

उपरोक्त बातें समाजवादी पार्टी इटवा इकाई की मासिक बैठक के दौरान सपा विधानसभा अध्यक्ष कमरूज्जमां खां ने कही। बांसी रोड स्थित सपा के इटवा कार्यालय पर  बैठक के दौरान कमरूज्जमां खां ने कहा आगामी दस दिसम्बर को सरकारी दामों पर किसान भाइयों के धान क्रय न करने के व बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता दिए जाने के सम्बंध में तहसील मुख्यालय इटवा का घेराव कर प्रदर्शन किया जाना सुनिश्चित है।

बैठक को सम्बोधित करते हुए महासचिव व प्रधान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार किसान, नौजवान विरोधी का परिचय स्वयं शिक्षामित्रों का समायोजन न्यायालय द्वारा रद्द करवाकर व ऋण मोचन योजना के नाम पर हजारों करोड़ रूपये स्टाम्प शुल्क के तौर पर वसूलने के बाद पात्र किसानों की बजाय भाजपा के लिए कार्य करने वालों को देकर कर चुकी है।

नेताद्वय कमरूज्जमां खां व दिनेश मिश्रा ने बैठक में दस दिसम्बर को तहसील मुख्यालय पर होने वाले सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन को सफल बनाने का आवाह्न किया। बैठक की अध्यक्षता कमरूज्जमां खां व सफल संचालन दिनेश मिश्रा ने किया। इस दौरान अमित दुबे, अब्दुल लतीफ, पप्पू चौधरी, मोहम्मद अजमल, के.के.चौधरी, नुन्दी काका, वीरेन्द्र सिंह सहित समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply