मान-सम्मान, सामाजिक और आर्थिक विकास की सीढ़ी है शिक्षा- माता प्रसाद पांडेय
संजीव श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर। प्रदेश असेम्बली के स्पीकर माता प्रसाद पांडेय ने सामाजिक और आर्थिक विकास कि लिए शिक्षा को जरूरी बताते हुए इसके बिना व्यक्ति को अधूरा बताया है।
कठेला बाजार में सिद्धार्थ मांटेसरी स्कूल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए स्पीकर श्री पांडेय ने कहा कि शिक्षित आदमी रोजगार से अपना जीवन तो बेहतर करता ही है, मान सम्मान भी अर्जित करता है।
विस अध्यक्ष पांडेय ने कहा कि यूपी सरकार ने शिक्षा की दिशा में बेहतर काम किया है। बालिकाओं के लिए सरकार ने बेहतर अवसर बनाये हैं। छात्रों को प्रेरणा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि गांवों में शिक्षा का प्रसार बढ़े, इसके लिए सरकार के अलावा जागरूक लोगों को भी इस दिशा में काम करना होगा। उन्होंने इस अवसर पर स्कूल संचालक को धन्यवाद भी दिया।
इससे पहले राजकमल त्रिपाठी और विद्यालय के प्रधानचार्य हरीराम पांउेय ने मुख्य अतिथ्सि माता प्रसाद पांडेय का फल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर नगर पंचायत बढ़नी के चेयरमैन राम नरेश उपाघ्याय, डिप्टी कमांडेंट एसएसबी जनार्दन मिश्रा सहित वरिष्ठ व्यवसाई ओम छापड़िया की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।